माफिया मूवीज के हैं शौकीन....तो OTT पर Shah Rukh Khan की Don के साथ इन फिल्मों को न करें मिस
Mafia Movies on OTT Platform: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम फिल्मों को पसंद करने वालों को शाहरुख खान की 'डॉन' से लेकर आलिया भट्ट की 'गंगूबाई कठियाड़ी' तक इन फिल्मों जरूर देखना चाहिए.
![माफिया मूवीज के हैं शौकीन....तो OTT पर Shah Rukh Khan की Don के साथ इन फिल्मों को न करें मिस Shah Rukh Khan Don to Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi and Others Best Hindi Mafia Movies on Netflix and Others OTT Platform माफिया मूवीज के हैं शौकीन....तो OTT पर Shah Rukh Khan की Don के साथ इन फिल्मों को न करें मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/3fa61198a97540e606c4fcd24b2148111674237618793462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Mafia Movies on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बहुत से व्यूवर्स (Viewers) माफिया फिल्मों के बहुत शौकीन होते हैं. ऐसे तमाम दर्शक ओटीटी पर इसी तरह की क्राइम फिल्मों (Crime Movies) की तलाश करते हैं. अगर आप भी ऐसे ही व्यूवर्स की लिस्ट में शामिल हैं तो फिर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'डॉन (Don)' से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' तक ओटीटी (OTT) पर मौजूद इन भौकाली फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
'गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)'
क्राइम मूवीज के लवर्स के लिए आलिया भट्ट की ये फिल्म बहुत ही शानदार ऑप्शन है. ये फिल्म गंगूबाई की लाइफ पर बेस एक बॉयोग्राफिकल फिल्म है. इस फिल्म का मजा दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मिल सकता है.
'शूटआउट एट लोखंडवाला (Shootout at Lokhandwala)'
संजय दत्त, अमिताभ बच्चन और विवेक ओबेरॉय अभिनीत इस फिल्म में मुम्बई में हुए माया डोलस के एनकाउंटर की स्टोरी को दिखाया गया है. क्राइम फिल्मों के दीवानों के लिए ये एक बहुत ही लजवाब फिल्म हैं. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले व्यूवर्स इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस शानदार क्राइम फिल्म का डायरेक्शन दिग्गज फिल्मकार अनुराग कश्यप ने किया था. फिल्म में बिहार के अंडरवर्ल्ड की स्टोरी को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया गया है. मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की जमकर तारीफ हुई है.
'सत्या (Satya)'
साल 1998 में आई मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में मुम्बई अंडरवर्ल्ड की स्टोरी को दिखाया गया है. इस फिल्म में काम करने के बाद मनोज बाजपेयी रातों रात स्टार बन गए थे. इस बेहतरीन क्राइम फिल्म को व्यूवर्स यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'डॉन (Don)'
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अवेलेबल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ये फिल्म बहुत ही बेहतरीन क्राइम फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी काम किया था.
ये भी पढ़ें: जब खलनायक बनने से डर गए थे 'भाईजान', इनकार के बाद 'पठान' SRK बने थे 'बाजीगर', पढ़ें दिलचस्प किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)