Shah Rukh Khan Movies On Netflix: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. मौजूदा समय में फिल्म पठान (Pathaan) की सुपर सक्सेस के जरिए शाहरुख ने ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उन्हें बॉलीवुड का किंग नहीं का जाता है. अगर आप भी शाहरुख खान की फिल्मों के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं शाहरुख खान की शानदार फिल्मों की लिस्ट जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आसानी से देख सकते हैं. 


दिलवाले (Dilwale)


साल 2015 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' में आपको एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का ट्रिपल डोज आसानी से देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप शाहरुख खान, काजोल, वरुण और कृति सेनन जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स से सजी फिल्म 'दिलवाले' देखना चाहते हैं, तो आप इसका मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं. 


चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)


शाहरुख खान के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में मौजूद हैं. 



डियर जिंदगी (Dear Zindagi)


बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' अपने आप में बेहद खास फिल्म है. अगर आप अपने जीवन में निराश हैं तो यकीनन आपको शाहरुख और आलिया की ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. फिल्म 'डियर जिंदगी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. 



हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)


सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली किंग खान की इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर लिया जा सकता है. 


मैं हूं ना (Main Hoon Na)


शाहरुख खान की शानदार फिल्मों की बात की जाए तो उसमें 'मैं हूं ना' का नाम भी शामिल होता है. किंग खान की एक्शन और रोमांस से भरपूर ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. 


स्वदेश (Swadesh)


फिल्म 'स्वदेश' देशभक्ति की भावनाओं को बड़े ही बेहतरीन तरीके से दिखाती है. फिल्म 'स्वदेश' शाहरुख खान के करियर की उम्दा फिल्मों में से एक मानी जाती है. शाहरुख खान की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. 


कल हो न हो (Kal Ho Na Ho)


शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों का जिक्र किया जाए तो उसमें 'कल हो न हो' का नाम जरूर मौजूद होगा. इस शानदार लव स्टोरी फिल्म 'कल हो न हो' का मजा आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच