Shah Rukh Khan की Pathaan के सामने 'रॉकी भाई' की मूवी की चमक पड़ी फीकी, टूट गया ये रिकॉर्ड
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की 'पठान' के आगे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद 'रॉकी भाई' की इस भौकाली फिल्म की भी चमक फीकी पड़ गई है. टूट गया उनकी इस फिल्म का रिकॉर्ड.
![Shah Rukh Khan की Pathaan के सामने 'रॉकी भाई' की मूवी की चमक पड़ी फीकी, टूट गया ये रिकॉर्ड Shah Rukh Khan Pathaan Breaks the Opening Day Record of Rockey Bhai KGF 2 Watch on OTT Platform Amazon Prime Video Shah Rukh Khan की Pathaan के सामने 'रॉकी भाई' की मूवी की चमक पड़ी फीकी, टूट गया ये रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/a16472512b38ccac7bff9919bfd4a9fb1674727768985462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathaan Breaks The KGF 2 Record: 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान (Pathaan)' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाकर रख दिया है. शाहरुख की इस फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कलेक्शन कर सभी बड़ी फिल्मों (Movies) के रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया है. तमाम बड़ी फिल्मों के साथ 'पठान' ने ओटीटी (OTT) पर अवेलेल 'रॉकी भाई' की फिल्म को भी पहले दिन की कमाई के मामले में पटकनी दे दी है. 'रॉकी भाई' की इस भौकाली मूवी का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर ले सकते है.
रॉकी भाई की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
शाहरुख खान की 'पठान' ने ग्लैमर वर्ल्ड में रॉकी भाई के नाम से मशहूर यश (Yash) की केजीएफ 2 के पहले दिन की बंपर कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आपको बता दें कि तरण आदर्श के दिए आकड़ों के मुताबिक यश की 'केजीएफ 2 (KGF 2)' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी. शाहरुख की पठान ने बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पहले दिन बिना किसी हॉलीडे के 55 करोड़ रुपए की भौकाली कमाई कर 'केजीएफ 2' के साथ अन्य सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ 'पठान' कमाई के मामले में बहुत ही तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है.
‘PATHAAN’ CREATES HISTORY, BIGGEST DAY 1 TOTAL… #Pathaan is now BIGGEST OPENER [#Hindi films] in #India… *Day 1* biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2023
⭐️ #Pathaan: ₹ 55 cr [Non-holiday]
⭐️ #KGF2 #Hindi: ₹ 53.95 cr
⭐️ #War: ₹ 51.60 cr
⭐️ #TOH: ₹ 50.75 cr
Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/y2c5F0ySN0
देखें इस प्लेटफॉर्म पर
'रॉकी भाई' के नाम से मशहूर यश की 'केजीएफ 2' को उनके तमाम फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख कर मजा ले सकते हैं. 'पठान' से पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी थी.
फिल्म की स्टारकॉस्ट
'केजीएफ 2' में यश (Yash) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon), श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty), अर्चना जाएस, रामचंद्रा राजू और प्रकाश राज (Prakash Raj) जैसे दिग्गज सितारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)