Pathaan OTT Release: इन शर्तों के साथ ओटीटी पर रिलीज होगी शाहरुख खान की 'पठान', दिल्ली हाई कोर्ट ने दिए निर्देश
Pathaan OTT Release: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान इस साल की पहली सबसे बड़ी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
Pathaan OTT Release: दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म बैनर यशराज फिल्म्स को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान (Pathaan) में कुछ बदलाव करने को कहा है. अदालत ने फिल्म में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिये हैं. ये सब फिल्म की ओटीटी रिलीज को ध्यान में रखते हुए कहा गया है.
25 जनवरी को होगी रिलीज
शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार हैं. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म में जॉन अब्राहम, डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी.
दोबारा लेना होगा सर्टिफिकेट
इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने पठान में कुछ बदलाव करने के निर्देश देते हुए कहा कि, फिल्म में बदलाव किये जाएं ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दृष्टिबाधित भी फिल्म का लुत्फ उठा सकें. उच्च न्यायालय ने बदलाव करने के बाद सीबीएफसी (CBFC) से दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए कहा है.
अप्रैल में ओटीटी पर आएगी 'पठान'
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने निर्माताओं को 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, सीबीएफसी से 10 मार्च तक फैसला करने को कहा है. हालांकि, सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर अदालत ने कोई निर्देश नहीं दिया है, क्योंकि फिल्म की रिलीज नजदीक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अप्रैल में ओटीटी पर आ सकती है. इसलिए, ओटीटी वर्जन में सारे बदलाव करना जरूरी है.
ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
पठान इस साल 2023 की पहली बड़ी रिलीज फिल्म है. इस फिल्म के साथ शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.एक्शन स्पाइ थ्रिलर का ट्रेलर भी दर्शकों को पसंद आया था. फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया गया था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. रविवार को बुर्ज खलीफा पर भी ट्रेलर का प्रदर्शन किया गया. हालांकि, फिल्म को लेकर विवाद भी साथ-साथ चल रहे हैं.