Pathaan OTT Release: जानिए घर बैठे OTT पर कब और कहां देख पाएंगे Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म पठान
Pathaan: दुनियाभर में धूम मचाने वाली फिल्म 'पठान' के ओटीटी रिलीज का इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल शाहरुख खान स्टारर मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है.
Pathaan OTT Release: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर साल 2023 की पहली मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पठान’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. स्पाई-थ्रिलर फिल्म की टिकट खिड़की पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. वहीं इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है. 'पठान' 22 मार्च 2023 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है.
ओटीटी पर कहां रिलीज हो रही है ‘पठान’
- शाहरुख खान की कमबैक ब्लॉकबस्टर फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का प्रीमियर 22 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर होगा.
- इसे लेकर प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है, हमें मौसम में उथल-पुथल का आभास होता है, आखिर पठान आ रहे हैं! पठान प्राइम वीडियो पर, 22 मार्च हिंदी, तमिल और तेलुगु में."
View this post on Instagram
ओटीटी वर्जन में ‘पठान’ के डिलीट सीन भी दिखाए जा सकते हैं
बता दें कि ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ‘पठान’ का क्रेज घरेलू ऑडियंस ही नहीं ग्लोबली भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
इस फिल्म ने घरेलू और ओवरसीज दोनों फ्रंट पर ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस नंबर बनाए हैं.
वहीं बता दें कि हाल ही में गलता प्लस को दिए इंटरव्यू में ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की थी जिसे थिएटर में रिलीज़ फिल्म में नहीं दिखाया गया था लेकिन फैंस को ये ओटीटी वर्जन में देखने को मिल सकता है.
‘पठान’ की स्टारकास्ट
‘पठान’ यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम रोल प्ले किया है. ‘पठान’ में सलमान खान का भी कैमियो है.
ये भी पढ़ें:-Anubhav Sinha: जब शाहरुख को फिसड्डी साबित करना चाहती थी पूरी इंडस्ट्री, अनुभव सिन्हा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा