'पठान' से पहले भी Shah Rukh Khan इस मूवी में मेजर का रोल कर मचा चुके हैं तहलका, देखें ओटीटी पर ये फिल्म
Shah Rukh Khan: अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' में 'रॉ एजेंट' का रोल करने से पहले शाहरुख खान अपनी एक फिल्म में देशभक्त मेजर का रोल कर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.
!['पठान' से पहले भी Shah Rukh Khan इस मूवी में मेजर का रोल कर मचा चुके हैं तहलका, देखें ओटीटी पर ये फिल्म Shah Rukh khan Play The Patriotic Role in Main Hoon Na Before Upcoming Release Pathaan Watch on Netflix 'पठान' से पहले भी Shah Rukh Khan इस मूवी में मेजर का रोल कर मचा चुके हैं तहलका, देखें ओटीटी पर ये फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/05f116d383bae8824daa90d0bce7ba931674500894584462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh khan Patriotic Movie On OTT: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग मूवी 'पठान (Pathaan)' में देशभक्त 'रॉ एजेंट (RA Agent)' के रोल से तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. शाहरुख के फैंस को उनकी इस आने वाली फिल्म (Movie) का बेसब्री से इंतजार है और ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बहुत ही तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. हालांकि बादशाह खान 'पठान' से पहले भी ओटटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल अपनी एक फिल्म में देशभक्त (Patriotic) 'मेजर (Major)' का रोल निभा कर भी धमाल मचा चुके हैं.
इस फिल्म में निभाया था मेजर का रोल
अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' से पहले शाहरुख खान ने साल 2004 में आई फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैं हूं ना' (Main Hoon Na) में एक्टर ने देशभक्त 'मेजर राम शर्मा' का रोल कर देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं. शाहरुख ने मेजर का रोल कर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर रख दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. शाहरुख खान ने इस फिल्म में मेजर बन आपरेशन मिलाप को सक्सेज करवा कर देश के दुश्मनों को धूल चटा दी थी. इस फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार हासिल किया था.
इस प्लेटफॉर्म पर ले मजा
शाहरुख खान के 'मैं हूं ना' में किए देशभक्त मेजर के रोल को उनके फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ले देख सकते हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा इस फिल्म में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), जायद खान (Zayed Khan), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty), अमृता राव (Amrita Rao), कबीर बेदी (Kabir Bedi), बोमन ईरानी (Boman Irani) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया था.
ये भी पढ़ें: दीपिका से पहले स्पाई बनकर धमाका कर चुकी हैं ये एक्ट्रेसेज़, ओटीटी पर देखें इनकी फिल्में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)