Aryan Khan Directorial Debut: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. आर्यन हाल ही में एक एड में नजर आए थे, उन्होंने अपना डेब्यू पिता के साथ किया है. वहीं लंबे समय से चर्चा थी कि वो जल्द ही बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करेंगे और अब फाइनली वो वक्त आ गया है. आर्यन अपने पहले प्रोजेक्ट को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनाने जा रहे हैं.
वेब सीरीज से आर्यन खान करेंगे अपने निर्देशन की शुरुआत
आर्यन खान ने दिसंबर 2022 में अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने की घोषणा की थी. उन्होंने स्क्रिप्ट की एक तस्वीर भी शेयर की थी जिस पर उन्होंने लिखा था, 'एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता.' अब फाइनली आर्यन इस पर काम शुरू करने जा रहे हैं, जिसे लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.
आर्यन के इस पोस्ट पर राइटर बिलाल सिद्दीकी ने कमेंट किया था, 'सीरीज अभी बाकी है मेरे दोस्त'. इससे कयास लगाए जाने लगे कि आर्यन अपने निर्देशन की शुरुआत एक वेब-सीरीज़ से कर रहे हैं, न कि किसी फिल्म से.
क्या होगा आर्यन की वेब सीरीज का नाम
रिपोर्ट की माने तो इस वेब-सीरीज़ में छह एपिसोड होंगे और इसका नाम 'स्टारडम' रखा गया है. आर्यन ने बिलाल के साथ सीरीज का सह-लेखन किया है. इस सीरीज को लेकर और अपडेट का इंतजार अभी बाकी है. फिलहाल तो आर्यन के इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट ने ही हर किसी में उत्साह पैदा कर दिया है कि आखिर इसमें क्या कुछ खास होगा.
इस बीच, आर्यन खन (Aryan Khna) ने अपने खुद के ब्रांड के लिए निर्देशक के रूप में अपना पहला एड बनाया, जिसमें उनके पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी नजर आए थे. एक इंटरनेशनल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आर्यन ने अपने पिता के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शाहरुख के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण नहीं है, क्योंकि वो अपने अनुभव और समर्पण की वजह से सेट पर सभी का काम आसान कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: