(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सस्पेंस थ्रिलर के हैं लवर तो Abbas-Mustan की इन मूवीज का OTT पर उठाएं जी भर के लुत्फ
Abbas And Mustan: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस थ्रिलर्स के लवर्स को अब्बास मस्तान की शाहरुख खान स्टारर 'बाजीगर' के साथ इन फिल्मों को मिस करने की गलती नहीं करनी चाहिए.
Abbas And Mustan Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक सस्पेंस थ्रिलर्स फिल्में बनाकर जबरदस्त तरीके से दर्शकों का एंटरटेनमेंट (Entertainment) किया है. अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों (Suspense Thrillers Movies) को पसंद करते हैं तो अब्बास-मस्तान (Abbas-Mustan) की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'बाजीगर (Baazigar)' के साथ 'रेस 2 (Race 2)' तक इन बेहतरीन फिल्मों को गलती से भी मिस ना करें.
'बाजीगर (Baazigar)'
शाहरुख खान और काजोल स्टारर इस फिल्म में इस डायरेक्टर जोड़ी ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से सस्पेंस और थ्रिलर की खुराक दी. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी को बहुत पसंद किया गया. 'बाजीगर' को व्यूअर्स प्राइम वीडियो पर देख कर एंजाय कर सकते हैं.
'अजनबी (Ajnabee)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस मूवी में अब्बास और मस्तान ने दो शादीशुदा कपल्स की स्टोरी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से सस्पेंस का तड़का लगाकर अपने फैंस का दिल जीतने कोशिश की थी.
'चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke)'
सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा स्टारर इस फिल्म में डायरेक्टर जोड़ी ने सलमान खान के बच्चे के राज को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाकर दर्शकों का दिल खुश कर दिया. अब्बास मस्तान की इस फिल्म को व्यूअर्स प्राइम वीडियो पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'ऐतराज (Aitraaz)'
जी5 पर मौजूद साल 2004 में आई इस फिल्म में शादीशुदा कपल के बीच एक्स गर्लफ्रेंड की स्टोरी को इस जोड़ी ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग की खूब वाहवाही हुई.
'रेस (Race )'
अब्बास मस्तान (Abbas Mustan) की सस्पेंस थ्रिलर्स मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये मूवी (Movie) एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. दर्शक इस बेहतरीन मूवी का लुत्फ ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उठा सकते हैं.
Mughal-E-Azam से पहले साथ आने से चूक गई थी ये जोड़ी, वजह बने थे एक्ट्रेस के पिता, OTT पर है फिल्म