The OTT Rights Of Movies: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान (Pathaan)' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म को दर्शकों (Viewers) ने उम्मीद से बहुत ज्यादा प्यार दिया है. हालांकि बॉक्स ऑफिस के अलावा ओटीटी (OTT) पर भी 'पठान' के राइट्स का सौदा करोड़ो रुपए में हुआ है लेकिन 'पठान' के अलावा भी कई ऐसी मूवीज हैं, जिनेक ओटीटी राइट्स (OTT Rights) करोड़ो रुपए में बिक चुके हैं.
'पठान (Pathaan)'
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली पठान ने ओटीटी राइट्स पर भी बड़ा धमाका किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम स्टारर इस मूवी के राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने करीब 100 करोड़ रुपए के खरीदें हैं. इस मूवी को बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा (Brahmāstra: Part One Shiva)'
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म को भी दर्शकों ने दबाकर प्यार दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. ओटीटी राइट्स के मामले में इस फिल्म ने भी अपना भौकाल दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' के ओटीटी राइट्स का सौदा डिज्नी+हॉटस्टार के साथ पूरे 80 करोड़ रुपए में हुआ है.
'टाइगर 3 (Tiger 3)'
सलमान खान की इस मूवी ने रिलीज से पहले ही जलवा दिखाना शुरु कर दिया है. आपको बता दें कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन के ओटीटी राइट्स 200 करोड़ रुपए में बिक चुके हैं. सल्लू मियां की इस मूवी के राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं.
'केजीएफ 2 (KGF 2)'
'पठान (Pathaan)' से पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बंपर तरीके से कमाई की थी. यश ने 'रॉकी भाई' का रोल कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. इसके साथ ओटीटी राइट्स (OTT Rights) में भी ये मूवी किसी से कम नहीं है. 'केजीएफ 2' के ओटीटी को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने पूरे 320 करोड़ रुपए में खरीदा था.
हो जाइए तैयार... 8 और 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स करेगा बड़ा धमाका, OTT पर आने वाले हैं ये नए शो