Munna Bhai MBBS: शाहरुख खान अपने तीन दशक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त किरदार निभाकर दर्शकों को एंटरटेन (Entertain) करते हुए आए हैं. शाहरुख खान बॉलीवुड (Bollywood) के एक ऐसे कलाकार हैं जो कि ज्यादातर डायरेक्टर्स (Directors) की फर्स्ट च्वाइस होते हैं. हालांकि एक्टर कई बड़ी मूवीज में काम करने से मना भी कर चुके हैं. ऐसे ही एक ब्लॉकबस्टर मूवी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को 'डॉक्टर' का रोल ऑफर हुआ लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया लेकिन मूवी के सफल हो जाने के बाद एक्टर को अफसोस तो जरूर होता होगा. शाहरुख के तमाम फैंस उनकी उस छोड़ी हुई उस फिल्म (Movie) को तमाम ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.


इस मूवी को किया था इनकार


फिल्म इंडस्ट्री के बहुत जबरदस्त डायरेक्टर माने जाने वाले राजकुमार हिरानी ने साल 2003 में जब 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' बनाने का फैसला किया था तो 'डॉक्टर मुरली प्रसाद शर्मा यानी मुन्ना भाई' के लिए डायरेक्टर की पहली च्वॉइस शाहरुख खान ही थे. हालांकि किसी वजह से शाहरुख 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में काम नहीं कर पाए. शाहरुख के इनकार करने के बाद उनके छोड़े हुए रोल को संजय दत्त ने निभाकर अमर कर दिया. फिल्म में संजय दत्त के अंदाज को भी फैंस का अपार प्यार मिला था.


फिल्म देखें यहां पर


शाहरुख खान की छोड़ी हुई 'मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS)' को ओटीटी व्यूअर्स नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं. राजकुमार हिरानी की इस बेहतरीन फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की रेटिंग दी है.


शाहरुख खान का वर्कफ्रंट


'पठान (Pathaan)' की सफलता के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली मूवी जवान और 'डंकी (Dunki)' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. एक्टर (Actor) के तमाम चाहने वालों को इनकी दोनों ही फिल्मों (Movies) का बहुत बेसब्री से इंतजार है.


Mr. and Mrs. Khiladi के 'चंदा मामा' की ये मूवीज कर देंगी हंसी से लोट-पोट, यहां देख सकते हैं वो फिल्में