Shahid Kapoor Fees: 'ब्लडी डैडी' के लिए शाहिद कपूर ने ली 40 करोड़ रुपये की फीस? एक्टर ने दिया ये जवाब
Shahid Kapoor Fees: ब्लडी डैडी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद खबर आई कि शाहिद कपूर ने फीस के तौर पर मेकर्स से 40 करोड़ रुपये लिए हैं. अब इस पर एक्टर ने रिएक्शन दिया है

Shahid Kapoor Fees: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी नई फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 24 मई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें शाहिद कपूर एक्शन अवतार में दिखे. उन्होंने अपने इंटेंस लुक से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है. ट्रेलर देखने के बाद लोगों के बीच फिल्म ब्लडी डैडी को लेकर जबरदस्त बज़ बन गया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहिद से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए के लिए 40 करोड़ रुपये लिए हैं. जानिए एक्टर ने अपनी फीस को लेकर क्या जवाब दिया.
40 करोड़ की फीस पर शाहिद कपूर का रिएक्शन
बुधवार को 'ब्लडी डैडी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहिद कपूर से पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है? इस सवाल पर एक्टर ने पहले हैरानी जताई और फिर मजाकिया अंदाज में कहा, 'अरे दे दो मुझे यार.'
View this post on Instagram
कितने में बिके फिल्म के ओटीटी राइट्स?
इसके बाद पूछा गया कि 'ब्लडी डैडी' एक बिग बजट फिल्म है, तो इसे खरीदने के लिए ओटीटी ने 100 रुपये दिए हैं? इस सवाल के जवाब में शाहिद कपूर ने कहा, 'नहीं, सर. हमने सबको भाड़े में लेकर जियो को फ्री में दे दी है फिल्म.' इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कहा कि जितनी जरूरत है उतना ओटीटी दे रही है.
इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी 'ब्लडी डैडी'
फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. इसमें रोनित रॉय और संजय कपूर विलेन के रोल में दिखेंगे. वहीं, डायना पेंटी और राजीव खंडेलवाल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये क्राइम-थ्रिलर फिल्म 9 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की कहानी सुमैर नाम के शख्स के ईर्द गिर्द घूमती है, जिसका रोल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने निभाया है. मालूम हो कि इससे पहले शाहिद कपूर वेब सीरीज फर्जी में दिखे थे, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

