Shahid Kapoor Cheated Before Farzi: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 10 फरवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की 'फर्जी (Farzi)' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस वेबसीरीज (Web Series) में शाहिद कपूर ने एक 'आर्टिस्ट (Artist)' बनकर नकली नोट बनाकर बहुत ही स्मार्टनेस के साथ धोखा देने के काम को किया है. हालांकि 'फर्जी' से काफी साल पहले आई अपनी एक फिल्म (Movie) में भी वो बहुत ही शातिर तरीके से डीलर्स को चूना लगा चुके हैं. अगर आपने भी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की उस मूवी को नहीं देखा तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उसका मजा ले सकते हैं.


इस फिल्म में की थी धोखेबाजी


शाहिद कपूर साल 2010 में आई फिल्म 'बदमाश कंपनी' में डीलर्स को धोखा देने का काम कर चुके हैं. मूवी में शाहिद कपूर बहुत ही चालाकी से डीलर्स से शूज, गिलव्ज और भी कई चीजें जो दो के सेट में आती हैं, उन्हें वो अपने स्टाइल से सस्ते में खरीद कर बाद में उसी सामान को बहुत ही शातिर तरीके से जोड़े में करके बेचकर डीलर्स से फ्राड करते हुए नजर आते हैं, जैसे वो 'फर्जी' में जाली नोट बनाकर फ्राड करते हैं.


यहां देखें वो फिल्म


शाहिद कपूर की धोखे से भरी हुई 'बदमाश कंपनी' को उनके तमाम फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि शाहिद कपूर की  ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.


फिल्म की स्टारकास्ट


परमीत सेठी के द्वारा डायरेक्ट 'बदमाश कंपनी (Badmaash Company)' में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), अनुपम खेर Anupam Kher), वीर दास (Vir Das) , जमील खान (Jameel Khan) और किरन जुनेजा (Kiran Juneja) जैसे सितारों ने एक्टिंग (Acting) की थी. आईएमडीबी (Imdb) ने इस फिल्म (Movie) को 6.1 की रेटिंग दी है.


Suniel Shetty Movies: 'हंटर' से पहले सुनील शेट्टी इन मूवीज में दिखा चुके है दमदार एक्शन का कमाल, फिल्में देखें यहां पर