Farzi: शाहिद कपूर की 'फर्जी' ने 'मिर्जापुर' को भी दी मात, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज
Farzi: शाहिद कपूर की फर्जी ने एक और नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है. ये सीरीज ओटीटी पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन वेब सीरीज बन गई है. शाहिद ने अपने इंस्टा पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर की है.
Farzi Most Watched OTT Series: शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की ओटीटी डेब्यू सीरीज ‘फर्जी’ को काफी पसंद किया गया है. वहीं इसी सीरीज ने एक नया मुकाम हासिल कर दिया है. कुल 37 मिलियन ऑडियंस के प्रोजेक्टेड टोटल के साथ ये सीरीज अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन वेब सीरीज बन गई है. इस साल की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई ‘फ़र्ज़ी’ में कपूर ने स्ट्रीट-स्मार्ट क्रिमिनल की भूमिका निभाई थी जबकि सेतुपति एक ट्रिगर-हैप्पी कॉप के रोल में नजर आए थे.
SVOD लिस्ट में टॉप पर है ‘फर्जी’
ओरमैक्स मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘फर्जी’ ने इस हफ्ते भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ओरिजिनल एसवीओडी (सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड) सीरीज की लिस्ट में टॉप नंबर हासिल किया है. इसने अजय देवगन की डिज्नी + हॉटस्टार सीरीज ‘रुद्र’ (35.2 मिलियन दर्शक), पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर सीजन 2’ (32.5 मिलियन दर्शक), जीतेंद्र कुमार की ‘पंचायत 2’ (29.6 मिलियन दर्शक), पंकज त्रिपाठी की डिज्नी + हॉटस्टार सीरीज ‘क्रमिनल जस्टिस’ (29.1 मिलियन दर्शक) और आदित्य रॉय कपूर की हाल ही में रिलीज़ हुई थ्रिलर सीरीज़ ‘द नाइट मैनेजर’ (27.2 मिलियन दर्शक) को भी पीछे छोड़ दिया है.
View this post on Instagram
‘फर्जी को 37 मिलियन व्यूअर्स द्वारा देखे जाने की उम्मीद
‘फर्जी’ के एंड रन तक देश में 37 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखे जाने की उम्मीद है. ऑरमैक्स मीडिया ऑडियंस की संख्या की कैलकुलेशन उन लोगों के नंबर्स को ध्यान में रखकर करता है, जिन्होंने रिलीज के 8 हफ्ते के भीतर कम से कम एक शो का पूरा एपिसोड देखा या फिल्म के कम से कम 30 मिनट देखे. यह बार-बार देखे जाने की संख्या की कैलकुलेशन नहीं करता है.
‘फर्जी’ स्टार कास्ट
‘फर्जी’ फरवरी में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हुई थी. इस सीरीज में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति के अलावा राशी खन्ना, के के मेनन, रेजिना कैसेंड्रा, ज़ाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और कुब्रा सैत ने भी अहम रोल प्ले किया है. इसके रिलीज होने पर सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था.