शाहिद कपूर की 'Farzi' और 'Mirzapur 3' के साथ-साल 2023 में ये टॉप सीरीज मचाने वाली है धमाल, देखें लिस्ट
Year 2023 Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म के व्यूवर्स के लिए नया साल बहुत ही खास होने वाला है. इस साल शाहिद कपूर की फर्जी से लेकर मिर्जापुर 3 तक दर्शकों के बीच उतरने के लिए तैयार है.
The Upcoming Hindi Web Series Of 2023: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर साल 2022 दर्शकों ने 'पंचायत 2 (Panchayat 2)' से लेकर 'फॉर मोर शॉट प्लीज! सीजन 3 (Four More Shots Please! - Season 3)' तक एक से बढ़कर एक शानदार सीरीज का मजा लिया. अब जबकि ये साल 2023 शुरु हो गया है तो दर्शकों के मन में इस सवाल ने जरूर जन्म लिया होगा कि इस साल कौन-कौन से शोज (Shows) दस्तक देने के लिए तैयार हैं.
'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2)'
नए साल की शुरुआत इस 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' से होने जा रही है. इस सीजन का दर्शकों को काफी दिन से इंतजार है. दर्शकों के लिए ये शानदार सीजन 2 जनवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनीलिव पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.
'फर्जी (Farzi)'
इस सीरीज से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर माने जाने वाले शाहिद कपूर ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार हो गए है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को दर्शकों के लिए साल 2023 में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
'मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3)'
मिर्जापुर सीरीज जब दर्शकों के सामने उतरी थी तो इसने तहलका मचाकर रख दिया था. इसकी शानदार सफलता के बाद इस सीरीज का सीजन 2 आया जो कि बहुत पसंद किया गया. अब साल 2023 में अमेजान प्राइम वीडियो पर एक बार फिर से ये शानदार सीरीज जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
'द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man Season 3)'
अमेजान प्राइम वीडियो पर एक बार फिर से द फैमिली मैन का डंका बजने वाला है. दो सीजन की जबरदस्त कामयाबी के बाद साल 2023 में इसका तीसरा सीजन वापस आ रहा है.
'गन्स एंड गुलाब्स (Guns and Gulaabs)'
राजकुमार रॉव (Rajkummar Rao), दुल्कर सलमान (Dulquer Salmaan) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) अभिनीत इस वेब सीरीज में क्राइम वर्ल्ड के अदंर छुपी हुई प्यार और मासूमियत की स्टोरी को अपने ही अंदाज में दिखाने वाली है. दर्शक इस सीरीज का मजा ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ले सकते हैं.
New Year के फर्स्ट वीक में ही रिलीज होगा इस मशहूर एनीमेशन फैंटेसी का सेकंड सीजन, यहां देखें