'मेरी शादी को 8 साल हो गए लेकिन घर पर फ्रस्ट्रेशन...', कैमरे के सामने ये क्या कह गए Shahid Kapoor! मजेदार है ये मामला
Shahid Kapoor On Bloody Daddy: शाहिद कपूर ने ब्लडी डैडी फिल्म में काम करने के पीछे एक मजेदार वजह का खुलासा किया है.
!['मेरी शादी को 8 साल हो गए लेकिन घर पर फ्रस्ट्रेशन...', कैमरे के सामने ये क्या कह गए Shahid Kapoor! मजेदार है ये मामला Shahid Kapoor jokingly says he chooses darker films like Bloody Daddy because after marriage he cannot take out his frustration at home 'मेरी शादी को 8 साल हो गए लेकिन घर पर फ्रस्ट्रेशन...', कैमरे के सामने ये क्या कह गए Shahid Kapoor! मजेदार है ये मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/b6f42fab22b219db7059d359bedd5c861685020989953612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahid Kapoor On Bloody Daddy: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की नई फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर में शाहिद कपूर एक्शन अवतार में दिखे. अब शाहिद कपूर ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने का फैसला क्यों किया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहिद कपूर से इस फिल्म को चूज़ करने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने ऐसा मजेदार जवाब दिया जिसे जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
शाहिद कपूर ने क्यों चुनी ब्लडी डैडी फिल्म?
'ब्लडी डैडी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहिद कपूर से पूछा गया कि आपके फिल्मी करियर की शुरुआत अलग-अलग किस्म की सॉफ्ट स्टोरीज से हुई थी. फिर 'फर्जी' हो या फिर 'ब्लडी डैडी', एक अलग किस्म का शाहिद स्क्रीन पर देखने को मिलता है. तो क्या आपकी एज की डिमांड थी कि आपने इस तरह की फिल्म को चूज़ किया या फिर कोई और वजह? इस सवाल पर शाहिद कपूर ने मजाकिया भरे अंदाज में जवाब दिया.
View this post on Instagram
शाहिद कपूर ने दिया मजेदार जवाब
शाहिद कपूर ने कहा, 'जी मेरी शादी को 8 साल हो गए हैं और फ्रस्ट्रेशन घर पर नहीं निकाल सकता, तो सेट पर जाकर निकलता हूं. फर्जी वॉर्मअप था और ब्लडी डैडी में फुल एक्सपोज़र.' शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी 9 जून, 2023 को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. मालूम हो कि शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत के साथ शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे हैं, जिनके नाम मीशा और जै़न हैं.
शाहिद कपूर ने फर्जी से किया ओटीटी डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इसी साल वेब सीरीज फर्जी (Farzi) से ओटीटी पर डेब्यू किया है. इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. फर्जी सीरीज में शाहिद कपूर सनी नाम के आर्टिस्ट के किरदार में दिखे, जो मजबूरी में नकली नोट बनाने का काम शुरू कर देता है. इस सीरीज में विजय सेतुपति और केके मेनन जैसे दमदार सितारे भी नजर आए.
यह भी पढ़ें-Vaibhavi Upadhyaya Accident: आखिरी दम तक अपनी जान बचाना चाहती थीं वैभवी उपाध्याय, SP ने दी खास जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)