Hansal Mehta Movies On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी बेहतरीन स्क्रीन राइटिंग (Screen Writing) और डायरेक्शन के लिए मशहूर हंसल मेहता एक बहुत बड़ा नाम है. हंसल मेहता ने अपने करियर (Career) में लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. हंसल मेहता 'शाहिद (Shahid)' से लेकर 'अलीगढ़ (Aligarh)' तक कई बहुत ही जबरदस्त मूवीज को डायरेक्ट कर चुके हैं. अगर आप भी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के इस दिग्गज डायरेक्टर (Director) की फिल्में (Movies) देखने के शौकीन है तो बिना देर किए इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उनकी मूवीज को देख सकते हैं.


'शाहिद (Shahid)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद हंसल मेहता ने अपनी इस मूवी में 'शाहिद आजमी' की स्टोरी को अपने ही अंदाज से दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह से वो आतंकवाद के आरोप में फसे हुए लोगों का केस लड़ता है. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था. डायरेक्टर की इस मूवी को आईएमडीबी ने 8.2 की रेटिंग दी है.


'सिटीलाइट (CityLights)'


हंसल मेहता ने अपनी इस मूवी में एक एक्स सैनिक के मुम्बई में पलायन की स्टोरी को दिखाया है. सैनिक ने जिस उम्मीद से राजस्थान को छोड़ मुम्बई जाता है वहां भी सारी चीजें उतनी आसान नहीं होती हैं जितनी की लगती है. आईएमडीबी से 7.3 की रेटिंग लेने वाली इस फिल्म का मजा व्यूवर्स प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'सिमरन (Simran)'


प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस मूवी में हंसल मेहता ने एक ऐसी लड़की की स्टोरी को दिखाया है कि जो जुएं में अपनी सारी सेविंग्स हार जाती है. इसके बाद वो लोन लेती है और उसे पूरा करने के चक्कर में आखिर में खुद को क्राइम की दुनिया में पाती है.


'ओमेर्टा (Omerta)'


हंसल मेहता ने अपनी इस फिल्म में बदले की स्टोरी को दिखाया है कि कैसे एक आदमी, एक जर्नलिस्ट को किडनैप कर उसे मौत के घाट उतार देता है. इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है.


'अलीगढ़ (Aligarh)'


मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर इस मूवी में हंसल मेहता ने 'प्रोफेसर डॉ श्रीनिवास रामचंद्र सिरास' की स्टोरी को दिखाने की कोशिश की है. फिल्म को काफी पसंद किया गया. डायरेक्टर (Director) के फैंस उनकी इस शानदार फिल्म को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.


'पठान' में डिंपल कपाड़िया का ये डॉयलाग सुना क्या? ताजा कर दी इस हॉलीवुड मूवी की याद, OTT पर देखें