हर साल 14 से 16 करोड़ की कमाई! आखिर कितने करोड़ की दौलत के मालिक हैं 'शार्क टैंक इंडिया 2' के जज Peyush Bansal
Peyush Bansal: इन दिनों टीवी बिजनेस रियल्टी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' में बतौर जज शामिल होने वाले पीयूष बंसल का नाम बिजनेस वर्ल्ड के काफी अमीर नामों में लिया जाता है.
The Total Net Worth Of Peyush Bansal: ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) में इन दिनों सोनी टीवी (Sony Tv) और ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) सोनीलिव (SonyLiv) पर बिजनेस रियल्टी (Business Realty Show) शो 'शार्क टैंक इंडिया 2 (Shark Tank India 2)' की बहार आई हुई है. दर्शक इस शो का बहुत ही चॉव के साथ मजा ले रहे हैं. इस बेहतरीन शो में बतौर जज (Judge) शामिल होने वाले लेंसकार्ट के मालिक पीयूष बंसल भी अपना जलवा दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. शो के इस शानदार जज का नाम बिजनेस वर्ल्ड (Business World) की काफी अमीर हस्तियों (Rich Personalities) में लिया जाता है.
पीयूष बंसल की इनकम
बिजनेस की दुनिया के दिग्गज पीयूष बंसल अपने बिजनेस से बहुत ही मोटी कमाई करते हैं. आपको बता दें कि पीयूष बंसल लेंसकार्ट के मालिक है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपनी इस शानदार कंपनी से वो हर साल करीब 14 से 16 करोड़ रुपए की मोटी कमाई करते हैं. Flickonclick की रिपोर्ट के अनुसार पीयूष बंसल की टोटल नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.
शो में बतौर जज लेते हैं इतनी फीस
इसके साथ पीयूष बंसल इन दिनों शार्क टैंक इंडिया 2 को भी जज कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पीयूष बंसल इस शो को जज करने के लिए हर एपिसोड के लिए पूरे सात (7) लाख रुपए की फीस वसूल रहे हैं.
पीयूष का इंवेस्टमेंट
इसके साथ पीयूष बंसल ने Smiles.ai, inFeedo, Shiprocket, DailyObjects.com, Thinkerbell Labs, Vivalyf, Ariro, EventBeep, Meatyour, Nuutjob, और Loka, Carragreen के साथ कुछ स्टार्टअप्स में भी पैसा लगाए हुए हैं. इस इंवेस्टमेंट से उन्हें फ्यूचर में काफी फायदा हो सकता है.
आलीशान घर और कार
पीयूष बंसल (Peyush Bansal) के पास खुद का बहुत ही आलीशान बंगला है. उनके इस घर में उनकी जरूरत की हर चीज शामिल है. आलीशान घर के साथ पीयूष बंसल के पास 1.7 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (BMW 7 Series) की सवारी करना पसंद करते हैं.