The Education Of Aman Gupta: सोनी टीवी (Sony Tv) और ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) सोनीलिव (SonyLiv) पर इन दिनों बिजनेस वर्ल्ड की दिग्गज हस्तियों में शामिल अनुपम गुप्ता अपना भौकाल दिखाने में जरा सी भी कमी नहीं रख रहें है. अनुपम गुप्ता को इस रियल्टी शो (Realty Show) में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और आए दिन इन पर कई शानदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं. अपने काम से दर्शकों (Viewers) का दिल जीतने वाले अनुपम गुप्ता का नाम बिजनेस वर्ल्ड (Business World) के काफी पढ़े लिखे (Educated) लोगों में लिया जाता है.
अनुपम गुप्ता की स्कूलिंग
देश की राजधानी दिल्ली में साल 1982 को जन्में अनुपम गुप्ता की स्कूलिंग दिल्ली के आर.के.पुरम (R.K. Puram) में मौजूद दिल्ली (Delhi) पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) से पूरी हुई. अनुपम अपनी पढ़ाई में बहुत ही शानदार स्टूडेंट हुआ करते थे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया ग्रेजुएशन
अनुपम गुप्ता अकाउंट्स की अकाउंट्स में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी और इसी के चलते उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की डिग्री को हासिल किया.
एमबीए की डिग्री भी की हासिल
अपने ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद अनुपम गुप्ता ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (Indian School of Business) में दाखिला ले लिया और इस बेहतरीन इंस्ट्रीट्यूट से उन्होंने फाइनेंस और स्ट्रेटेजी से एमबीए किया. इस इंस्टीट्यूट से एमबीए पूरा करने के बाद अनुपम ने और ज्यादा नॉलेज के इरादे से संयुक्त राज्य अमेरिका के केलॉग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (Kellogg Graduate School of Management) से भी जनरल मैनेजमेंट और मार्केटिंग में एमबीए (MBA) पूरा किया.
boAt के हैं को-फाउंडर
अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद अनुपम गुप्ता (Anupam Gupta) मंजिल की तलाश में निकल पड़े और दिन रात अपने काम को देने के बाद आज के टाइम में उनका नाम बिजनेस वर्ल्ड (Business World) के बहुत ही बड़े नामों में लिया जाता है. इस वक्त वो boAt के को-फाउंडर के तौर पर काम करने के साथ मशहूर बिजनेस रियल्टी शो 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India Season 2)' में बतौर जज (Judge) शामिल हुए हैं.
ये रहे OTT के टॉप शोज और फिल्मों की लिस्ट...नहीं देखी हैं तो फटाफट देखकर लीजिए