The Education Of Vineeta Singh: इन दिनों सोनी टीवी (Sony TV) पर 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India 2)' का धमाल मचा हुआ है. इसे पसंद करने वाले इसका का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) सोनीलिव (SonyLiv) पर भी ले रहे हैं. शो में विनिता सिंह भी बतौर शार्क शामिल हुई हैं. शार्क के रूप में धमाल मचा रही विनिता सिंह का नाम बिजनेस वर्ल्ड (Business World) की काफी एजुकेटेड में लिया जाता है.
विनिता सिंह की स्कूलिंग
बिजनेस वर्ल्ड में खुद की एक अलग पहचान बनाने वाली विनिता सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ और उनकी फैमिली ने उन्हें दिल्ली के ही आरके पुरम में मौजूद दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुरुआती एजुकेशन के लिए भेजा. विनिता शुरु से ही काफी शानदार स्टूडेंट होने के साथ वो साइंस में काफी इंट्रेस्ट रखती थी. इसी स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूलिंग को पूरा किया.
आईआईटी से किया बीटेक
साइंस में काफी ज्यादा इंट्रेस्ट होने की वजह से विनिता ने बीटेक करने का फैसला किया और इसके लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत करके इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) में देश के माने हुए इंस्टीट्यूट आईआईटी मद्रास (IIT Madras) से बीटेक (B.Tech) को पूरा किया.
आईआईएम से किया एमबीए
अपने ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद विनीता सिंह ने समर इंटर्नशिप की और इसके बाद उन्होंने और ज्यादा पढ़ने और अपने गोल को देखते हुए एमबीए करने का फैसला किया. विनिता ने जैसे बीटेक देश के बेहतरीन इंस्टीट्यूट से किया ठीक इसी तरह उन्होंने अपने एमबीए (MBA) को भी देश के माने हुए इंस्टीट्यूट आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) से पूरा किया.
आज हैं दिग्गज पर्सनाल्टी
अपनी एजुकेशन (Vineeta Singh) को पूरा करने के बाद विनिता सिंह अपनी मंजिल की तलाश में आगे बढ़ गई. आगे बढ़ने के बाद विनिता ने इतनी मेहनत को किया कि आज बिजनेस वर्ल्ड (Business World) में उनका नाम बहुत ही इज्जत के साथ लिया जाता है और अपनी इसी मेहनत की दम पर वो आज 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India 2)' में बतौर जज (Judge) शामिल हो पाई हैं.
आखिर कितनी दौलत की हैं मालकिन 'शार्क टैंक इंडिया' की ये जज, नेटवर्थ जान हो जाएंगे दंग