Sharmajee Ki Beti OTT Release Date: महिलाओं की जिंदगी की उधेड़बुन को फिल्मी पर्दे पर दिखाने के लिए कहानी लिखने वालों ने खूब रिसर्च किया है. ऐसी ही एक कहानी को नए धागे में पिरोकर लाई हैं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप. ताहिरा ने महिलाओं की बदलती जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाई है शर्माजी की बेटी. इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपने फीचर फिल्म निर्देशन की शुरुआत की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज हो रही है. 


ओटीटी पर कहां देखें 'शर्माजी की बेटी'
ताहिरा कश्यप निर्देशित 'शर्माजी की बेटी' का आज यानि 28 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल प्रीमियर हुआ. इसके लिए हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. अगर आप भी इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप या टैब या स्मार्ट टीवी पर प्राइम वीडियो ऐप डाउनलोड करें. कोई एक सब्सक्रिप्शन चुने और उसका पेमेंट करें. अपने होम पेज पर जाएं और सर्च बार में 'शर्माजी की बेटी' टाइप करें. इसके बाद वॉच पर क्लिक करके फिल्म देखें. 



कैसी है शर्माजी की बेटी की कहानी
शर्माजी की बेटी की कहानी तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है. पहली कहानी साक्षी तंवर की है, जिनकी बेटी टीनएज की हो रही है और उसमें बदलाव हो रहे हैं. वह उन बदलाव को समझ नहीं पाती हैं. दूसरी दिव्या दत्ता हैं, जिनके पति पटियाला से मुंबई शिफ्ट हुए हैं. भागती-दौड़ती जिंदगी में वह पति के बदले मिजाज के साथ नहीं ढल पा रही हैं. और तीसरी सैयामी खेर हैं, जो कि क्रिकेटर हैं, लेकिन उनको पहचान नहीं मिल पा रही है. वह पहचान की तलाश में दौड़ रही हैं. 


वुमेन एंपावरमेंट पर बनी फिल्म
बता दें कि शर्माजी की बेटी कुल मिलाकर वुमेन एंपावरमेंट पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म के जरिए पुरानी कहानी को नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की गई है. अगर आप भी इस वीकेंड कोई प्लान नहीं बना रहे हैं तो इस फिल्म को घर बैठे देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: शादी के कुछ दिन बाद ही पति की इस हरकत पर भड़कीं Aarti Singh, गुस्से में दीपक चौहान से बोलीं- 'थप्पड़ पड़ेगा...'