'हीरामंडी' के लिए शर्मिन सहगल ने दिया 16 बार ऑडीशन, नेटिजन्स बोले- 'फिर भी एक्टिंग नहीं आई'
Sharmin Segal Audition: शर्मिन सहगल ने 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 'हीरामंडी' में आलमजेब के किरदार के लिए उन्होंने 1 साल में 16 बार ऑडिशन दिया था.
Sharmin Segal Audition: संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. सीरीज को ऑडियंस का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान बनकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी तो वहीं अदिति राव हैदरी ने बिब्बोजान के रोल से काफी तारीफें समेटी. जबकि शर्मिन सहगल की एक्टिंग लोगों को पसंद नहीं आई.
शर्मिन सहगल ने 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाया है. सीरीज में आलमजेब ने मल्लिकाजान की बेटी का किरदार निभाया है जो नवाब ताजदार से मोहब्बत करती हैं. शर्मिन सहगल डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 'हीरामंडी' में आलमजेब के किरदार के लिए उन्होंने 16 बार ऑडिशन दिया था.
एक साल में दिया 16 बार ऑडिशन
कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से लेटेस्ट एपिसोड में 'हीरामंडी' की अदाकाराओं ने शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा ने शर्मिन सहगल से पूछा कि क्या उन्हें ऑडिशन देना पड़ा या उन्होंने संजय लीला भंसाली के मामा होने का फायदा उठाया. इसपर शर्मिन सहगल ने बताया कि उन्होंने मामा भंसाली को एक साल में 16 बार ऑडिशन दिया था.
फैंस हुए हैरान
अब शर्मिन सहगल की 16 बार ऑडिशन वाली बात सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान रह गए हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'फिर भी एक्सप्रशन-लेस रही फिल्म में.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'दूसरा कोई नहीं मिला लगता है, वरना इतना मौका मिलता है क्या. इसके अलावा एक ने कमेंट किया- फिर भी एक्टिंग नहीं आई.'
एक यूजर ने लिखा- 'मतलब क्या संजय लीला भंसाली एक साल तक इंतजार करते रहे. मुझे तो हैरत है कि पहली बार में क्या किया होगा इन्होंने. या पहली बार में ही सिलेक्ट हो गईं थी और बाकी के 15 ऑडिशन सपने में दिए थे.'