अपनी कटी-फटी शक्ल पर Shatrughan Sinha को आती थी शर्म, परेशान होकर करने जा रहे थे ये काम
Shatrughan Sinha Scars: शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चेहरे पर निशानों को लेकर बात की है. उनका कहना है कि कटी-फटी शक्ल को लेकर उन्हें बहुत शर्म आती थी.
Shatrughan Sinha Scars: एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो द इनविंसिबल्स को लेकर चर्चा में हैं. इस शो के अगले एपिसोड में शत्रुघ्न नजर आएंगे, जिसका एक टीजर जारी कर दिया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शत्रुघ्न ने बताया कि उन्हें अपनी कटी-फटी शक्ल को लेकर बहुत शर्म आती थी.
बहुत शर्मिंदगी मसहूस करता था मैं
अरबाज खान के शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चेहरे पर चोट के निशानों को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'बहुत शर्मिंदगी महसूस करता था मैं, क्योंकि कटी-फटी शक्ल लेकर मैं आ रहा हूं फिल्मों में. मैं कैसे अपनी जगह बनाऊंगा. मैं कैसे काम करूंगा. मैंने प्लास्टिक सर्जन से भी बात कर ली थी.'
View this post on Instagram
पिता ने फॉर्म में नहीं किया साइन
अरबाज कहते हैं कि आप बिहार से पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने एफटीआईआई में एडमिशन लिया. इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि ''ये सवाल मुझे इमोशनल भी कर देता है. परेशानी की वजह रहा मैं. पिताजी ने कहा कि ये एक्टिंग क्या होती है? क्या बनना है? तुमको भांड बनना है, तुमको जोकर बनना है. ये बहुत कम लोगों को पता है कि फॉर्म में पिताजी ने साइन करने से मना कर दिया था.''
लोग नहीं चाहते थे कि मैं काला पत्थर में काम करूं
इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा ने काला पत्थर फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोग नहीं चाह रहे थे कि मैं काला पत्थर करूं. सलीम साहब जिन्हें मैं पंडित सलीम कहता था. उन्होंने मुझे कसमें दे दी मुझे और कहा कि कुछ भी करके ये फिल्म छोड़ना मत. ये आपकी लाइफ की गेम चेंजर साबित होगी'.
वीडियो के आखिर में शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि सबसे पहले आप अपने आपको सबसे बढ़िया साबित करके दिखाओ. अगर आप खुद को बढ़िया साबित नहीं कर सकते हैं, तो सबके अलग साबित करके दिखाओ.