इंडिया में रिलीज हुई ऑस्कर नॉमिनेटेड All That Breathes, जानिए कहां देख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म
All That Breathes OTT Release: ऑस्कर 2023 नॉमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स इंडिया में रिलीज हो गई है. जानिए आप इसे कहां पर देख सकते हैं.
![इंडिया में रिलीज हुई ऑस्कर नॉमिनेटेड All That Breathes, जानिए कहां देख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म Shaunak Sen All That Breathes finally releases on OTT in India Know where you can watch Oscar nominated documentary इंडिया में रिलीज हुई ऑस्कर नॉमिनेटेड All That Breathes, जानिए कहां देख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/21f9fd49435ffb97e867cba0e5e559881679825898646612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
All That Breathes OTT Release: डायरेक्टर शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में कई अवॉर्ड्स जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. हालांकि, इस साल ये ऑस्कर का खिताब जीतने से चूक गई और Navalny ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. 'ऑल द ब्रीद्स' ओटीटी पर अवेलेबल है. जानिए आप कहां पर इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देख सकते हैं.
अगर आप ऑस्कर नॉमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' को देखना चाहते हैं, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ये डॉक्यूमेंट्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 22 मार्च, 2023 को स्ट्रीम हो चुकी है.
View this post on Instagram
क्या है 'ऑल दैट ब्रीद्स' की कहानी?
'ऑल दैट ब्रीद्स' दो भाइयों मोहम्मद साउद और नदीम शहजाद की कहानी है जिन्होंने घायल पक्षियों और विशेष रूप से ब्लैक काइट्स को बचाने और उनका इलाज करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. 'ऑल दैट ब्रीद्स' ने सनडांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड सिनेमा ग्रैंड ज्यूरी प्राइज जीता है. इसके अलावा पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का गोल्डन आई अवॉर्ड अपने नाम किया था.
दुनियाभर में सराही गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ऑल दैट ब्रीद्स' को शौनक सेन, अमन मान और टेडी लेफर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. भले ही ये ऑस्कर अवॉर्ड जीतने में नाकाम साबित हुई लेकिन पूरी दुनिया में ये खूब सराही गई है.
ऑस्कर 2023 में इंडियन सिनेमा ने मचाई धूम
बताते चलें कि इस साल इंडियन सिनेमा ने दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं. 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. वहीं, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)