कैसा रहा है Shefali Shah का स्ट्रगल? मूवीज के साथ टीवी तक पर किया काम, इस सीरीज से मिली पहचान
Shefali Shah Struggle: आज के टाइम में शेफाली शाह का नाम ओटीटी की टॉप अभिनेत्रियों में लिया जाता है. हालांकि, एक्ट्रेस को अपना ये रुतबा बनाने में काफी लंबा टाइम लगा है.
![कैसा रहा है Shefali Shah का स्ट्रगल? मूवीज के साथ टीवी तक पर किया काम, इस सीरीज से मिली पहचान Shefali Shah Career Struggle Story Actress got fame From OTT Crime Web Series Delhi Crime See Full Report कैसा रहा है Shefali Shah का स्ट्रगल? मूवीज के साथ टीवी तक पर किया काम, इस सीरीज से मिली पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/9f45bdce843e33353b83ecdad15a50c01683041628511462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Struggle Of Shefali Shah: शेफाली शाह क आज के टाइम में ओटीटी (OTT) पर अपना अलग ही रुतबा रखती हैं. शेफाली शाह की बहुत ही शानदार फैनफॉलोइंग है. अदाकारा के फैंस को उनकी वेबसीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है. हालांकि, ये इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शेफाली शाह को बहुत ही कड़ा स्ट्रगल करना पड़ा है. शेफाली शाह अपने इस लंबे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन मूवीज से लेकर वेबसीरीज तक में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. आइए जानते हैं शेफाली शाह की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में.
टीवी से रखा कदम
शेफाली शाह ने अपने करियर का आगाज साल 1993 के टीवी शो 'नया नुक्कड़' से किया. इस नाटक के बाद एक्ट्रेस ने 'तारा', 'बनेगी अपनी बात', 'आरोहन', 'हसरतें' और 'कभी कभी' जैसे टीवी शोज में काम किया. हालांकि टीवी इंडस्ट्री से शेफाली शाह को वो नाम नहीं मिला, जिसका उन्हें इंतजार था.
मूवीज में भी किया काम
टीवी इंडस्ट्री के बाद शेफाली शाह ने साल 1995 में आई आमिर खान की हिट मूवी 'रंगीला' से फिल्मों में डेब्यू किया. इस फिल्म को करने के बाद शेफाली शाह ने 'सत्या', 'मोहब्बतें', 'मानसून वेडिंग', 'द लास्ट ईयर', 'ब्लैक एंड व्हाइट' और 'लक्ष्मी' के साथ कई मूवीज में भी काम किया. इन फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस को काम तो मिला लेकिन वो पहचान नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी.
ओटीटी से मिला फेम
टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड (Bollywood) में काम करने के बाद शेफाली शाह ने ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में कदम रखा. इसके बाद साल 2019 में नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज 'दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)' में 'डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी' का रोल मिला. इस रोल को करने के बाद रातों रात स्टार बन गई. इस वेबसीरीज (web Series) ने शेफाली शाह को वो फेम दिया, जिसके लिए एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एंट्री की थी. आज के टाइम में उनका नाम बहुत ही बेहतरीन अदाकाराओं में लिया जाता है.
रॉकस्टार से लेकर ब्रह्मास्त्र तक, ओटीटी पर लें TJMM एक्टर रणबीर कपूर की इन मूवीज का मजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)