Kartik Aaryan Best Film On OTT: कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'शहजादा (Shehzada)' का ट्रेलर (Trailor) ने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. एक्टर (Actor) की फिल्म के ट्रेलर को दबाकर दर्शकों (Viewers) का प्यार मिल रहा है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का उनके फैंस को काफी दिन से इंतजार है. अगर आप भी कार्तिक आर्यन के फैन हैं और आपसे ज्यादा वेट नहीं हो रहा है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद एक्टर की 'प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)' से लेकर 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Who)' तक इन शानदार फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
'प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama)'
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को किसी कल्ट क्लॉसिक से कम नहीं माना जाता है. फैंस इस फिल्म को बहुत ही चॉव के साथ देखते हैं. कार्तिक के फैंस इस फिल्म का मजा एप्पल टीवी पर उठा सकते है.
'लुक छुपी (Luka Chuppi)'
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में छोटे टाउन्स की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया था. इसके साथ कार्तिक और कृति सेनन की कैमिस्ट्री को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'आकाश वाणी (Akaash Vani)'
लव रंजन की इस फिल्म में औरतों से जुड़ी हुई स्टोरी को बहुत ही दिलचस्प अंदाज से दिखाया गया है. इस फिल्म में भी कार्तिक आर्यन ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया था. कार्तिक के फैंस इस फिल्म का मजा अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'धमाका (Dhamaka)'
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स का भी बहुत प्यार मिला. इस थ्रिलर फिल्म में एक्टर ने अपनी एक्टिंग के एक अलग ही रूप को दिखाया. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Who)'
साल 2019 में आई इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार कलेक्शन करने में सफल रही थी. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर लिया जा सकता है.
Netflix और Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही हैं ये 34 ओरिजिनल इंडियन सीरीज, आपने कितनी देखीं?