'Shershaah' से लेकर 'Rang Rasiya' तक... ओटीटी पर उठाएं इन बॉयोपिकफिल्मों का लुफ्त
Biopic Movies On OTT Platform: बॉयोपिक फिल्मों के दीवानों को बिना देर किए ओटीटी पर 'शेरशाह' के साथ इन शानदार मूवीज को फौरन देख लेना चाहिए.
!['Shershaah' से लेकर 'Rang Rasiya' तक... ओटीटी पर उठाएं इन बॉयोपिकफिल्मों का लुफ्त Shershaah to Rang Rasiya and Others Best Bollywood Biopic Movies On OTT Platform Prime video Disney Plus Hotstar Netflix Zee5 'Shershaah' से लेकर 'Rang Rasiya' तक... ओटीटी पर उठाएं इन बॉयोपिकफिल्मों का लुफ्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/e4eb988b65b9d3c1e8cc9417fd7766c71677762837601462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Biopic Movies On OTT: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त बॉयोपिक मूवीज व्यूअर्स (viewers) का दिल खोलकर एंटरटेनमेंट (Entertainment) कर चुकी है. अगर आप भी बॉयोपिक फिल्में (Biopic Movies) देखना पसंद करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद 'शेरशाह' से लेकर 'रंग रसिया' तक इन धमाकेदार बॉयोपिक फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
'शेरशाह (Shershaah)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस फिल्म में 'परमवीर चक्र' विजेता 'कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफस्टोरी को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस रोल को निभाया था. मूवी को दर्शकों ने अपने प्यार से नवाजने में कोई कमी नहीं रखी.
'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)'
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के द्वारा डायरेक्ट इस बेहतरीन बॉयोपिक फिल्म में 'फ्लाइंग सिख मिल्का सिंह' की स्टोरी को दिखाया गया है कि किस तरह से गरीबी में पला एक लड़का देश का किस तरह से नाम रोशन करता है. डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस मूवी में फरहान अख्तर ने 'मिल्खा सिंह' का रोल कर धमाल मचा दिया था.
'गुरु (Guru)'
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत इस फिल्म में भारत के टॉप बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के लाइफ स्ट्रगल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. बॉयोपिक मूवीज के लवर इसका मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.
'मंगल पांडे: द राइजिंग (Mangal Pandey: The Rising)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस हिस्ट्रोलिकल फिल्म में 'मंगल पांडे' की स्टोरी को दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने देश के लिए अंग्रेजों से जंग कर उन्हें धूल चटाने की कोशिश की है.
'रंग रसिया (Rang Rasiya)'
इस फिल्म में भारत के बेहतरीन आर्टिस्ट (Artist) में से एक 'राजा रवि वर्मा (Raja Ravi Varma) ' की स्टोरी को दिखाया गया है कि कैसे वो अपने पैशन से नाम कमाते हैं. फिल्म में नंदना सेन (Nandana Sen) के सीन ने कोहराम मचाकर रख दिया था. इस फिल्म (Movie) को देखने की चाह रखने वाले इसे जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)