400 करोड़ से ज्यादा है इस 13 साल की बच्ची की नेटवर्थ, कमाई के मामले में बॉलीवुड सेलेब्स से भी है आगे
Shfa Networth: अरब की रहने वाली शफा एक चाइल्ड यूट्यूबर हैं जो महज 13 साल की हैं. लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में वे अरबपतियों की लिस्ट में शुमार की जाती है. उनकी नेटवर्थ कई बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा है.
![400 करोड़ से ज्यादा है इस 13 साल की बच्ची की नेटवर्थ, कमाई के मामले में बॉलीवुड सेलेब्स से भी है आगे shfa 13 years old youtuber from united arab emirates networth more than 400 crore 400 करोड़ से ज्यादा है इस 13 साल की बच्ची की नेटवर्थ, कमाई के मामले में बॉलीवुड सेलेब्स से भी है आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/bea9c8f811d19b0eb06fdad69a56b00c1722099583426646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Youtuber Shfa Networth: यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर बहुत से लोग माला-माल हुए हैं. आम लोगों से लेकर सेलेब्स और यहां तक कि बच्चे तक यूट्यूब पर अपना टैलेंट दिखाकर कमा रहे हैं. ऐसी ही एक बच्ची है शफा, जो महज 13 साल की हैं और इतनी छोटी सी उम्र में वे अरबपतियों की लिस्ट में शुमार की जाती है.
शफा अरब की रहने वाली एक चाइल्ड यूट्यूबर है जो फ्रोज़न, एल्सा और अन्ना के कैरेक्टर्स पर वीडियो बनाती हैं. उनके वीडियोज बच्चों को खूब पसंद आते हैं. उनके वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट होते ही छा जाते हैं. स्ट्रीमिंग के कुछ ही घंटों बाद इसके व्यूज कईन मिलियन में पहुंच जाते हैं.
यूट्यूब पर हैं 44 मिलियन सब्सक्राइबर्स
शफा का ये चैनल 2015 में बनाया गया था. तब वे महज साल की थीं. उनके इस चैनल का नाम भी शफा ही है और इसे उनकी मां मैनेज करती हैं. शफा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अब तक कुल 1,144 वीडियो अपलोड किए हैं और इसके फिलहाल 44 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
इंस्टाग्राम पर हैं इतने फैन
शफा के वीडियो को ऑल ओवर 25 अरब 744 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. यूट्यूब के साथ-साथ शफा इंस्टाग्राम पर भी अच्छी फैन फॉलोविंग रखती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 34 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
400 करोड़ से ज्यादा की मालकिन हैं शफा
पिछले साल सामने आई रिपोर्ट्स में पता चला था कि शफा ने यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमाए और 50 मिलियन डॉलर की मालकिन बन गईं. भारतीय करेंसी में शफा की नेटवर्थ 410 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई थी.
हर महीने होती है इतनी कमाई
यूट्यूब डेटा विश्लेषण की एक रिपोर्ट के मुताबिक शफा अपने वीडियोज के हर 1000 व्यूज पर लगभग 1.21 डॉलर यानी लगभग 100 रुपए कमाती हैं. मई 2023 में शफा ने अपने चैनल से 200,000 डॉलर कमाए थे. वहीं कई बार उन्होंने एक महीने में 300,000 डॉलर से ज्यादा कमाई भी की है.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह और अक्षरा ने भोजपुरी गानों में दिए ऐसे-ऐसे सीन्स, लिरिक्स सुनकर आपको भी आएगी शर्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)