Shilpa Shetty Got Injured: बॉलीवुड अभिनेत्री श‍िल्‍पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. फिल्मों में कमबैक करने में जुटीं शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने पैर फ्रैक्चर होने की जानकारी दी. 47 वर्षीय अभिनेत्री इन दिनों न‍िर्देशक रोह‍ित शेट्टी (Rohit Shetty) की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस अभिनेत्री के जल्द ठीक होकर लौटने की कामना कर रहे हैं. 


श‍िल्‍पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है, ज‍िसमें वह व्‍हील चेयर पर बैठे हुए नजर आ रही हैं. श‍िल्‍पा के बाएं पैर में प्‍लास्‍टर है. हालांकि वह हंसते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने ल‍िखा है, "वो कहते हैं न कि रोल, कैमरा एक्‍शन- ‘ब्रेक ए लेग’ मैंने इस कहावत को ब‍िलकुल शब्‍दश: ले ल‍िया. 6 हफ्तों तक अब कुछ नहीं कर पाउंगी, लेकिन जल्‍द ही और भी बेहतर होकर वापस आउंगी. तब तक दुआओं में याद रख‍िएगा, प्रार्थनाएं हमेशा काम करती हैं…"






फैंस ने की जल्द ठीक होने की दुआएं


कॉमेन्ट बॉक्स में शिल्पा शेट्टी के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. शिल्पा के घायल होने पर कुछ सेलिब्रिटीज ने भी उनके लिए चिंता जाहिर की. ज्यादातर फैंस उन्हें ऐसे समय में स्ट्रॉन्ग बने रहने की सलाह देते दिखे. 


इंडियन पुलिस फोर्स में दिखेगा धमाकेदार एक्शन


आपको बता दें कि श‍िल्‍पा इन द‍िनों न‍िर्देशक रोह‍ित शेट्टी की आने वाली वेब सीरीज ‘इंडियन पुल‍िस फोर्स’ की शूटिंग में ब‍िजी हैं. इसी सीरीज का एक एक्‍शन सीक्‍वेंस करते हुए शिल्पा चोटिल हो गईं. उनको गंभीर चोट आई है लेकिन अभिनेत्री ने इसे काफी पॉजिटिवली लिया है. वह डेढ़ महीने बाद वापस शूटिंग पर लौट आएंगी.  






कमबैक करने की कोशिश में जुटी हैं शिल्पा


बीते दिनों, रोह‍ित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें शिल्पा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्शन करती दिख रही थीं. अब वह हॉस्‍प‍िटल में अपने फ्रैक्‍चर पैर के साथ भी नजर आ रही हैं. शिल्पा पिछले कुछ सालों से र‍िएल‍िटी शोज में जज बनीं नजर आ रही थीं. टीवी पर लगातार एक्टिव शिल्पा ने दोबारा फिल्मों का रुख कर लिया है. बीते दिनों उनकी फिल्म 'निकम्मा' रिलीज हुई था जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. 


शिल्पा की पिछली 2 फिल्में रहीं फ्लॉप


फिल्म की बात करें तो ‘इंडियन पुल‍िस फोर्स’ रोह‍ित शेट्टी की यून‍िवर्सल कॉप टाइप की फिल्म है. इससे पहले वह ‘स‍िंघम’, ‘स‍िंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ बना चुके हैं. इस सीरीज से रोह‍ित वेब और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर एंट्री मारने जा रहे हैं. वहीं श‍िल्‍पा की बात करें तो ‘हंगामा 2’ और ‘न‍िकम्‍मा’ के जरिए श‍िल्‍पा ने एक धमाकेदार कमबैक की कोश‍िश पूरी कोशिश की थी लेकिन दोनों ही फ‍िल्‍में ठंडी साब‍ित हुईं. अब देखना है कि श‍िल्‍पा फ‍िल्‍मी दुन‍िया में कब सही मायने में कमबैक कर पाती हैं.