Raj Kundra On Koffee With Karan: करण जौहर का सबसे पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो के दो एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं. पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए थे, तो वहीं दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी ने शिरकत की. वहीं फैंस अब शो के अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राज कुंद्रा ने करण जौहर के शो को लेकर कही ये बात
इसी बीच शिल्पा शेट्टी के पति राज कुद्रां ने करण जौहर के शो पर चर्चा की है. हाल ही में शेयर चैट के रैपिड फायर के दौरान जब राज कुंद्रा से पूछा गया कि 'क्या वह कॉफी विद करण में नजर आ सकते हैं?' तो इसपर वह कहते हैं कि 'करण जौहर के इस शो पर किसी का भला नहीं हुआ है.' इस बात से ये तो साफ है कि दर्शक इस सीजन में राज कुद्रां को नहीं देख पाएंगे.
शाहिद-मीरा हैं राज कुंद्रा के फेवरेट कपल
वहीं राज कुंद्रा ने ये भी बताया कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बतौर कपल क्रिएटर उन्हें बेहद पसंद हैं. उन्होंने कहा कि 'दोनों काफी अंडर रेटेड कपल हैं.'
'यूटी 69' से राज कुंद्रा ने किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि हाल ही में राज कुंद्रा ने यूटी 69 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. पॉर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा की यह फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी राज कुंद्रा के जेल जाने से शुरू होती है और बेल मिलने तक खत्म हो जाती हैं. सारे विवाद से बचते हुए इसमें सिर्फ ये दिखाया है कि इतने बड़े सेलिब्रिटी राज कुंद्रा को जेल के अंदर किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा.