अरमान-कृतिका का वीडियो वायरल होने के बाद बैन होगा Bigg Boss OTT 3? शिवसेना एमएलसी ने सरकार से लगाई गुहार
Manisha Kayande On Bigg Boss OTT: अरमान मलिक और कृतिका मलिक के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उसके बाद ही शिवसेना नेता ने इस शो को बैन करने की मांग की है.
![अरमान-कृतिका का वीडियो वायरल होने के बाद बैन होगा Bigg Boss OTT 3? शिवसेना एमएलसी ने सरकार से लगाई गुहार Shinde Camp Leader Manisha Kayande Seeks Ban On Bigg Boss ott said no more family show after armaan malik kritika malik viral video अरमान-कृतिका का वीडियो वायरल होने के बाद बैन होगा Bigg Boss OTT 3? शिवसेना एमएलसी ने सरकार से लगाई गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/0b7a53b4c3a8f914c3e360dd0f9b870d1721658099889950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manisha Kayande On Bigg Boss OTT: जियो सिनेमा पर 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 3 प्रसारित किया जाता है. ये शो 24 घंटे के लिए लाइव है और इस बार अरमान मलिक-कृतिका मलिक सबसे चर्चित कपल हैं. पिछले दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ जिसके बाद उनकी खूब आलोचनाएं हुईं. अब शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' को बैन करने की मांग उठाई है.
शिवसेना की एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) जिनका नाम मनीषा कायंदे है, उन्होंने सोमवार को रियलिटी शो 'बिग बॉस' का प्रसारण बंद करने की मांग की है. मनीषा कायंदे ने दावा किया कि शो के हालिया एपिसोड में अश्लील सामग्री प्रसारित की गई थी.
मनीषा कायंदे करवाना चाहती हैं 'बिग बॉस ओटीटी' बैन
शिवसेना नेता ने एक नोट जारी किया है जिसमें 'बिग बॉस ओटीटी' को बैन करने की बात कही गई है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से मुलाकात की और शो का प्रसारण बंद करने की मांग की है. कायंदे ने कहा कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस के बेडरूम में एक कंटेस्टेंट अरमान मलिक को कृतिका मलिक के साथ अंतरंग पलों में दिखाया गया था.
View this post on Instagram
मनीषा कायंदे ने कहा, 'इस जोड़े ने मानवीय संबंधों और सामाजिक मानदंडों की सभी सीमाओं को लांघ दिया. यहां तक कि बच्चे भी यह शो देखते हैं और इसका उन पर असर पड़ता है. बिग बॉस अब एक पारिवारिक शो नहीं रह गया है. अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने सारी हदें पार कर दीं.'
मनीषा कायंदे ने कहा कि शो को बंद किया जाना चाहिए और शो के निर्माताओं एवं इसे प्रसारित करने वाली कंपनी के सीईओ के खिलाफ साइबर अपराध कानूनों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
बता दें, अरमान मलिक और कृतिका मलिक पति-पत्नी हैं और 'बिग बॉस ओटीटी 3' में बतौर कंटेस्टेंट गए थे. इस शो में अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक भी गई थीं लेकिन वो शो से बाहर हो गईं. अरमान-कृतिका का वो वीडियो सामने आया तो पायल के अरमान को तलाक देने की बात भी सोशल मीडिया पर खूब फैल रही है.
यह भी पढ़ें: Jackie Shroff से लेकर Vicky Kaushal तक, मुंबई की चॉल में रहने वाले ये 8 सितारे हैं शानदार बंगले के मालिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)