The Best Telugu Film On Amazon Prime Video: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजान प्राइम वीडियो पर व्यूवर्स (Viewers) के लिए एक से बढ़कर एंटरटेनमेंट (Entertainment) की डोज मौजूद है. इस प्लेटफॉर्म पर दर्शक जिस डोज का चाहे उससे अपनी प्रॉबलम को दूर कर सकते हैं. इसी तरह बहुत से दर्शक तेलुगू फिल्मों (Telugu Films) के दीवाने होते हैं. ऐसे ही तमाम व्यूवर्स को ध्यान में रखते हुए इस शानदार प्लेटफॉर्म पर 'शिवा (Shiva)' से लेकर 'आज का खिलाड़ी (Aaj Ka Khiladi)' तक बेहतरीन तेलुगु फिल्में हिंदी (Hindi) में मौजूद हैं, जिनका व्यूवर्स घर बैठे मजा ले सकते हैं.


'शिवा (Shiva)'


बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकारों में शामिल राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में कदम रखा था. इस फिल्म में नागार्जुन ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म का मजा हिंदी में अमेजान प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.


'फिदा (Fidaa)'


शेखर कम्मुला के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म वरुण तेज और साई पल्लवी जैसे सितारों से सजी हुई इस फिल्म को पसंद करने वाले भी इसका मजा हिंदी में ले सकते हैं.


'नंबर वन मिस्टर परफेक्ट (No. 1 Mr. Perfect)'


प्रभास और काजल अग्रवाला जैसे बड़े सितारों की इस फिल्म ने रिलीज के बाद दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. इस फिल्म में एक बहुत ही अलग टाइप की लवस्टोरी को दिखाया गया है.


'एजेंट साई (Agent Sai)'


इस थ्रिलर फिल्म को भी तेलुगु दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. फिल्म की स्टोरी एक स्पाई के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है जिसे बाद में अपनी बेटी के मर्डर की भी जांच करने के लिए कहा जाता है. व्यवर्स इस शानदार फिल्म का मजा भी हिंदी में ले सकते हैं.


'आज का खिलाड़ी (Aaj Ka Khiladi)'


सुरेंद्र रेड्डी के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में एक बहुत ही यूनिक लवस्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में चिरंजीवी (Chiranjeevi) और नयनतारा (Nayanthara) ने मुख्य किरदार निभाए हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.


अर्जुन रेड्डी से लेकर मिशन मंगल तक... नहीं देखी तो डिज्नी+हॉटस्टार अब देख लीजिए ये टॉप 5 फिल्में