Bigg Boss OTT 3 Premiere Live: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट की लिस्ट में मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया का नाम भी शामिल हैं. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में दीपक चौरसिया ने एंट्री कर ली हैं. शो के प्रीमियर के दौरान वे बतौर गेस्ट शामिल हुई नॉवेलिस्ट एवं कॉलमनिस्ट शोभा डे से बात करते हुए नजर आए.


दीपक चौरसिया बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनने से बेहद खुश हैं. बता दें कि उन्होंने कई न्यूज चैनल में काम किया हैं. पत्रकारिता की दुनिया में वे एक बड़ा नाम हैं. हालांकि अब 55 वर्षीय दीपक ने बिग बॉस ओटीटी 3 के जरिए टेलीविजन की दुनिया में कदम रख दिए हैं.


शोभा डे ने लगाई दीपक की क्लास






बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में दीपक चौरसिया को मशहूर नॉवेलिस्ट शोभा डे के साथ देखा गया. दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई. इस दौरान 76 वर्षीय शोभा ने दीपक की क्लास लगा दी. उन्होंने दीपक से बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद के उनके प्लान को लेकर सवाल करते हुए कहा कि, क्या वह घर के अंदर अपने गुस्से, अपनी नफरत करने वालों और घर के कामों को बैन करने की अपनी कैपेसिटी पर कंट्रोल रख पाएंगे. दीपक ने कहा कि, ''वह बिग बॉस ओटीटी 3 हाउस में ब्रेकिंग न्यूज बनाएंगे.''


वहीं शोभा ने दीपक से इन्फ्लुएंसर को लेकर भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि प्रभावशाली लोगों जैसे कि इन्फ्लुएंसर को लेकर बताए. इस पर दीपक ने कहा कि, ''मुझे लगता है कि इन्फ्लुएंसर इतना बड़ा शब्द है कि इसे इतनी आसानी से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.''


जियो सिनेमा एप पर आ रहा है बिग बॉस ओटीटी 3 






बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत शुक्रवार, 21 जून से रात 9 बजे से हुई है. इसे लाइव जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है. बिग बॉस ओटीटी के इस नए सीजन में होस्ट की भूमिका में अनिल कपूर नजर आ रहे है. उन्हें इसके लिए पर एपिसोड 2 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है. 


अब तक इन कंटेस्टेंट के नाम का हुआ खुलासा


दीपक चौरसिया के अलावा अब तक शो के कई कंटेस्टेंट्स का खुलासा हो चुका है. दीपक के अलावा अब तक बिग बॉस ओटीटी 3 में शिवानी कुमारी, सना मकबूल, साई केतन राव, लवकेश कटारिया, मुनीशा खटवानी, विशाल पांडे, रणवीर शौरी और 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित ने भी एंट्री ले ली है. 


यह भी पढ़ें:मां ने मारा चाकू, खींचे बाल, लोग बोलते थे नचनिया, अब बिग बॉस OTT 3 में ली एंट्री, जानें कौन हैं औरैया की शिवानी कुमारी