'शोले' के साथ ये रहीं अमिताभ और जया बच्चन की टॉप मूवीज, ओटीटी पर करें एंजॉय
Amitabh Bachchan And Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को आज पूरे 50 साल हो गए हैं. इस खास में आप भी इन दोनों की साथ आई 'शोले' के साथ इन मूवीज को ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
Amitabh And Jaya Bachchan Movies On OTT: आज के दिन अपनी शादी की 50वीं सालगिरह (Marriage Anniversary) को एंजॉय करने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक साथ मिलकर कई मूवीज में धमाल मचा चुके हैं. अगर आप भी इस जोड़ी को पसंद करते हैं, तो ओेटीटी (OTT) पर मौजूद इनकी 'शोले (Sholay)' से लेकर 'सिलसिला (Silsila)' तक इन बेहतरीन फिल्मों (Movies) का मजा ले सकते हैं.
'शोले (Sholay)'
इस क्लॉसिकल फिल्म में अमिताभ और जया बच्चन के काम को काफी पसंद किया गया था. इस जोड़ी को लाइक करने वाले इस मूवी का प्राइम वीडियो पर मजा ले सकते हैं. आईएमडीबी ने रमेश सिप्पी के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी को 8.1 की रेटिंग दी है.
'चुपके चुपके (Chupke Chupke)'
ऋषिकेश मुखर्जी के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अमिताभ ने जया बच्चन के साथ मिलकर दर्शकों का खूब एंटरटेन किया था. इस बेहतरीन फिल्म को आईएमडीबी ने 8.3 की रेटिंग दी है. व्यूअर्स आज भी इस मूवी को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. ओटीटी पर इसे देखने की चाह रखने वाले तमाम फैंस इसका लुत्फ एमएक्स प्लेयर पर उठा सकते हैं.
'कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)'
आईएमडीबी से 7.4 की रेटिंग लेने वाली इस फैमिली ड्रामा का एक अलग ही क्रेज है. इस जोड़ी को काफी सालों के बाद फिल्मी पर्दे पर करण जौहर लेकर आए. दोनों ने इस मूवी में जबरदस्त एक्टिंग की. अमिताभ और जया बच्चन के तमाम चाहने वाले इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखकर एंटरटेनमेंट की डोज ले सकते हैं.
'जंजीर (Zanjeer)'
साल 1973 में इस फिल्म में ये अमिताभ और जया बच्चन ने पहली बार साथ काम कर दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. व्यूअर्स इस मूवी को जी5 पर देख सकते हैं.
'सिलसिला (Silsila)'
इन सबके साथ साल 1981 में रोमांस से भरी हुई सिलसिला भी दर्शकों (Viewers) के लिए बहुत अच्छा आप्शन है. व्यूअर्स के लिए ये फिल्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मौजूद है.
इस इंडियन सुपरहीरो की हीरोइन बनते-बनते रह गई थी Aishwarya Rai, यहां करें मूवी को एंजॉय