Showtime First Look: बॉलीवुड के बंद दरवाजों की सच्चाई बयां करेगी 'शोटाइम', इमरान हाशमी- नसीरुद्दीन शाह की सीरीज का फर्स्ट लुक हुआ जारी
Showtime First Look: इमरान हाशमी स्टारर सीरीज ‘शोटाइम’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह सहित कईं कलाकार दमदार रोल प्ले करते हुए नजर आएंगें.

Showtime First Look Out: इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह स्टारर सीरीज ‘शोटाइम’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इस सीरीज का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है. इस सीरीज में मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, विजय राज और श्रिया सरन भी अहम रोल में नजर आएंगें. ‘शोटाइम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसका निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है. शोटाइम सीरीज कैमरे के पीछे छिपी अनदेखी दुनिया की कहानी बयां करेगी.
‘शोटाइम’ का फर्स्ट लुक जारी
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘शोटाइम’ का फर्स्ट लुक शेयरक किया है. सीरीज के फर्स्ट लुक में सभी कलाकार काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. जैसे ही इस सीरीज का पोस्टर शेयर किया गया फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में तारीफ करना शुरू कर दिया. कईं यूजर्स ने मौनी रॉय की तारीफ की है. एक ने लिखा, "एक बैकग्राउंड डांसर से लेकर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री तक." एक अन्य ने लिखा, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी से लेकर ब्रह्मास्त्र, दिल्ली का सुल्तान, अब शो-टाइम !! मौनी रॉय बहुत आगे आ गई हैं.”
View this post on Instagram
सीरीज को करण जौहर ने बताया था दिल के करीब
इस सीरीज के बारे में बात करते हुए, करण जौहर ने कहा था, “शोटाइम एक ऐसी सीरीज है जो मेरे दिल के बहुत करीब है, यह शोबिज़ के पावर स्ट्रग्ल पर करीब से नज़र डालती है. यह शो यह सुनिश्चित करेगा कि बैटल की लाइन खींची और पार की जाएंऔर दर्शकों की तालियों के साथ कैमरा चालू रहे. इतनी मजबूत और सशक्त कहानी बताने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार से बेहतर कोई साथी नहीं हो सकता था. हम दर्शकों के लिए इसे लाने के लिए बेहद उत्साहित और उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि वे इस सीरीज को एंजॉय करेंगे.''
सीरीज को लेकर इमरान हाशमी ने क्या कहा था?
इमरान हाशमी ने भी शो के लिए एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा था, "इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में रहने के कारण, मैंने इसके अच्छे और बुरे दोनों पक्ष देखे हैं, इसलिए जब यह शो मेरे पास आया, तो मैंने इसका हिस्सा बनने का अवसर जब्त कर लिया. डिज़्नी+हॉटस्टार और धर्माटिक एंटरटेनमेंट को इंडस्ट्री में सबसे क्वालिटी स्टोरीटेलर में से कुछ के रूप में जाना जाता है और उनके साथ सहयोग करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. हमने दर्शकों को हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक देखा है कि बॉलीवुड के बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है और मैं बस इतना कहना चाहता हूं - हमने आप सभी को सुना है! बॉलीवुड की कहानियों में गहराई से उतरने के लिए तैयार हो जाइए!”
ये भी पढे़ं: YRKKH Spoiler: अरमान-अभिरा के बीच एक बार फिर आई रूही, कपल मूमेंट किया स्पॉइल, शो में आने वाला है ये नया ट्विस्
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
