Showtime Part 2 OTT Release: इमरान हाशमी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. वह ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. इमरान हाशमी की शोटाइम पार्ट 1 कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. इस शो को खूब पसंद किया गया है, जिसके बाद शोटाइम का दूसरा पार्ट भी रिलीज कर दिया गया है. पहले पार्ट में इमरान हाशमी के साथ मौनी रॉय, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए हैं. वहीं अब दूसरे पार्ट में इमरान हाशमी रघु खन्ना के रूप में फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने वापस आ गए हैं.
शोटाइम पार्ट 2 में हैं कितने सीजन
शोटाइम पार्ट 2 को मिथुन गंगोपाध्याय, लारा चांदनी और सुमित रॉय ने मिलकर लिखा है. वहीं इसका निर्देशन अर्चित कुमार और मिहिर देसाई ने किया है. शोटाइम पार्ट 1 में केवल चार एपिसोड देखने को मिले थे, जो कि इस साल मार्च की शुरुआत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. शोटाइम पार्ट 2 में अब 3 नए एपिसोड शामिल हैं, जिसे रिलीज कर दिया गया है.
‘स्टेप बाई स्टेप कैसे देखें शोटाइम पार्ट 2’
शोटाइम पार्ट 2 को आप छह भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़ और मलयालम में भी देख सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इस सीरीज को कैसे देखें, तो चलिए आपको स्टेप्स में बताते हैं.
* सबसे पहले अपने मोबाइल, लैपटॉप, टैब या स्मार्ट टीवी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें.
* इसके बाद अपने अनुसार कोई सब्सक्रिप्शन प्लान चुनें और पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें.
* उसके बाद, अपने होम पेज पर जाएं और सर्च बार में 'शोटाइम' टाइप करें.
* शोटाइम स्क्रीन दिखाई देने पर 'वॉच' ऑप्शन पर क्लिक करें. आप एपिसोड डाउनलोड भी कर सकते हैं.
शोटाइम पार्ट 2 कहानी और स्टारकास्ट
शोटाइम के दूसरे पार्ट में रघु खन्ना अपने बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ टूटे हुए रिश्तों को सुधारने की पूरी कोशिश करता नजर आएगा. सीरीज में इमरान हाशमी के साथ इस बार महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, विजय राज, श्रिया सरन, मौनी रॉय और विशाल वशिष्ठ मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं.