Shriyam Bhagnani Turns As Sumo Wrestler: देश की पहली और इकलौती महिला सूमो रेसलर (Women Wrester) 'हेतल दवे (Hetal Dave)' आजकल काफी सुर्खियों में बनी हैं. फिल्मी गलियारों में इस बात पर जोरों से चर्चा हो रही हैं कि 'हेतल दवे' की लाइफ पर एक वेब सीरीज बन रही है और इस सीरीज में हेतल का किरदार बॉलीवुड (Bollywood) अदाकारा (Actress) श्रीयम भगनानी निभाने वाली हैं.
किरदार के लिए कर रही हैं काफी मेहनत
देश की पहली और इकलौती महिला सूमो रेसलर हेतल दवे के किरदार को पूरी तरह से अपने अंदर समाने के लिए इन दिनों एक्ट्रेस श्रीयम भगनानी काफी कड़ी मेहनत करने क साथ वो घंटों जिम में पसीना बहा रही है. श्रीयम भगनानी ने अपने रोल के लिए अपने वेट को काफी ज्यादा बढ़ा लिया है.
पहले भी कर चुकी हैं रोल के लिए मेहनत
श्रीयम भगनानी उन कलाकारों में से एक हैं जो अपने किरदार के अंदर घुस जाने की आर्ट से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं और जिस तरह से वो आजकल अपने रोल के लिए वजन गेन कर रही हैं ठीक इसी तरह से अपने पिछले किरदारों के लिए वो अपने वेट को काफी कम भी कर चुकी है. एक्ट्रेस 'सिटी ऑफ़ ड्रीम्स' और 'बाघी 2' में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं.
कौन है हेतल दवे
हेतल देव (Hetal Dave) भारत की पहली और एकलौती महिला सूमो रेसलर (Sumo Wrestler) हैं जो कि साल 2008 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में अपना नाम दर्ज कर चुकी हैं. हेतल ने अपनी इंटरनेशनल चैंपियनशिप एस्टोनिया (Estonia) खेली और इसके बाद पोलैंड, फिनलैंड और ताइवान में हुए टूर्नामेंट में देश का रिप्रेजेंट किया. हेतल दवे साल 2009 के वर्ल्ड खेलों (World Games) में मिडिलवेट कैटेगरी में पांचवे नंबर पर रही थी.
'जितने रोल किए उन सभी में ये किरदार मुश्किल', 'कथा अनकही' को लेकर Aditi Sharma का खुलासा