18 साल में की शादी, 2 बार टूटा रिश्ता, अब ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस
Shweta Tiwari Life : श्वेता तिवारी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. रील लाइफ में सक्सेफुल में श्वेता ने रियल लाइफ में काफी दर्द झेला है. दो बार शादी टूटने के बाद भी एक्ट्रेस काफी मजबूत हैं.
![18 साल में की शादी, 2 बार टूटा रिश्ता, अब ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस Shweta Tiwari marriage at the age of 18 2 times divorce now living single mother palak tiwari 18 साल में की शादी, 2 बार टूटा रिश्ता, अब ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रही टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/dd7cb3d934001ff2ca3d10e5ad4974fd1712039191088895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shweta Tiwari Life : टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो टीवी के बाद अब बॉलीवुड या ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रही हैं. इसी में से एक हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी. श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई हैं. टीवी पर तो एक्ट्रेस खूब सफल हुईं लेकिन रियल लाइफ में एक्ट्रेस की जिंदगी काफी दर्दभरी रही है.
पहली शादी से श्वेता को मिला दर्द
श्वेता तिवारी ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी. लेकिन 43 साल की श्वेता आज भी असली प्यार नहीं पा सकी हैं. श्वेता ने 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी रचाई थी. शादी के 2 साल बाद ही 20 साल में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी पलक तिवारी को जन्म दिया था. एक तरफ जहां श्वेता का करियर शुरू हुआ था तो वहीं वो अपनी निजी जिंदगी में काफी कुछ झेल रही थी. श्वेता ने बहुत कम उम्र में ही काफी दर्द झेला है. 20 साल की उम्र में बेटी को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में काफी परेशानी आने लगी थीं.
6 साल बाद दूसरे पति से भी अगल हुई श्वेता तिवारी
श्वेता और राजा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने पति राजा से तलाक ले लिया. श्वेता ने राजा पर मारपीट के साथ कई आरोप लगाए थे. राजा से तलाक लेने के बाद श्वेता की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी. श्वेता ने अपने पुराने दोस्त अभिनव कोहली से 2013 में दूसरी शादी रचा ली. लेकिन दूसरी शादी में श्वेता को वो प्यार और इज्जत नहीं मिल सकी. अभिनव के साथ भी श्वेता की जिंदगी खुशहाल नहीं हो पाई. अभिनव से शादी के बाद श्वेता ने एक बेटे रियांश को जन्म दिया. लेकिन 6 साल बाद एक्ट्रेस अपने दूसरे पति से भी अलग हो गईं.
View this post on Instagram
दो बार शादी टूटने के पर श्वेता तिवारी को काफी ट्रोल भी किया गया था. लोगों का कहना था दो शादी टूटने पर सब लोग उन्हें ही गलत समझ रहे थे. लेकिन इन सबके बावजूद एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और अब वो अपने दोनों बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. एक्ट्रेस के बेटी पलक ने तो बॉलीवुड में डेब्यू भी कर लिया है.
इस फिल्म में नजर आएंगी श्वेता तिवारी
वहीं श्वेता भी टीवी से अब बॉलीवुड और ओटीटी की तरफ रुख कर चुकी हैं. श्वेता को हाल ही में रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था. वहीं अब एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा बने नवजोत सिंह सिद्धू, वीडियो देख यूजर्स बोले- 'सिद्धू पाजी को वापस लाओ'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)