Shweta Tripathi On Violent Content: जुबां से गालियां और गन से गोलियां बरसते सीन आजकल वेब सीरीज में आम हो गए हैं. इस तरह के सीरीज हिट भी हो रहे हैं. ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) सीरीज इसका एक उदाहरण है. हालांकि हिंसक कंटेट को लेकर इसकी एक्‍ट्रेस श्‍वेता त्रिपाठी शर्मा (Shweta Tripathi Sharma) ने बचाव किया है. जब श्‍वेता से पूछा गया कि ऑडियंस कॉमेडी की जगह वायलेंट कंटेट को ज्‍यादा तवज्‍जो दे रहे हैं तो उन्‍होंने इस पर खुलकर बात की.


श्‍वेता ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि स्‍टोरी बिकती है. लोग सिर्फ गाली और गन्‍स नहीं देखेंगे. वह इन दिनों कॉमेडी रोल की तलाश में हैं. उन्‍होंने कहा कि जब तक किसी प्रोजेक्‍ट की स्‍टोरी अच्‍छी है, उसे सराहा जाएगा.


श्‍वेता पिछली बार ‘द गॉन गेम सीजन 2’ में नजर आई थीं. अब वह ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन (Mirzapur 3) में एक्टिंग का दम दिखाती दिखेंगी. वह गोलू गुप्‍ता का किरदार कर रही हैं, जिसको दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिला है. हालांकि उन्‍होंने ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन के बारे में कुछ भी डिटेल में बताने से इंकार कर दिया. बस इतना ही कहा कि इस सीजन में ‘गोलू’ बहुत कुछ करती दिखेगी.




वहीं कॉमेडी और वायलेंट कंटेट के बीच क्‍लैश पर ‘ई-टाइम्‍स‘ से बात करते हुए श्‍वेता (Shweta Tripathi Sharma) ने कहा, ‘’मेरे ख्‍याल से स्‍टोरी बिकती है. हिंसा नहीं, क्‍योंकि ऑडियंस अपना मनोरंजन चाहते हैं. इसलिए जब तक स्‍टोरी अच्‍छी रहेगी, वह सराही जाएगी. बिना हिंसा के अच्‍छी चलने वाली फिल्‍मों में सबसे बड़ा उदाहरण थ्री इडियट्स, दिल चाहता है और लगान है. इनमें किसी भी फिल्‍म में हिंसा नहीं थी, मगर ये सभी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार साबित हुईं.’’


पूरी बातचीत को‘मिर्जापुर' से जोड़ते हुए श्‍वेता ने आगे कहा, ‘’अगर आप मिर्जापुर की बात करते हो और सभी कैरेक्‍टर्स को हटा देते हो तो लोग सिर्फ गन देखने और गालियां सुनने थिएटर्स नहीं आएंगे.’’


यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी गाने की कॉपी है रणबीर-आलिया की Kesariya? यूज़र्स बोलें- केसरिया तेरा कॉपी है पिया...