Sidharth Malhotra On IPF Wrap Up: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाल ही में स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘मिशन मजनू’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में ‘शेरशाह’ एक्टर की दमदार परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हो रही है. इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है.


 ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का हुआ रैपअप 
वेब सीरीज में सिद्धार्थ एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे. कुछ समय पहले, सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और बताया था कि उन्होंने अपने शो की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने रैप अनाउंसमेंट करते हुए इस शिप के कप्तान और क्रू के साथ एक तस्वीर भी  पोस्ट की थी.


सिद्धार्थ ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
सेट से ग्रुप पिक्चर पोस्ट करने के साथ सिद्धार्थ ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा था. उन्होंने रोहित और उनकी दमदार टीम के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था.  सिद्धार्थ ने लिखा, "यह खत्म हो गया! @itrohitshetty सर के साथ काम करना कितना अच्छा था! आप लोगों के लिए एक एक्शन पैक्ड सीरीज देखने का इंतजार नहीं कर सकता, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. उनके पास इनक्रेडिबल हार्ड वर्किंग, ईमानदार और एक वॉर्म टीम है. कह सकते हैं कि यह #IndianPoliceForce के सेट पर मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक था. इस वंडरफुल जर्नी के लिए पूरी कास्ट और क्रू को थैंक्यू. आप लोगों के लिए जल्द ही इंडियन पुलिस फोर्स लाने के लिए रियली एक्साइटेड हूं."


 






फैंस पूछ रहे अब शादी की तैयारियां शुरू?
सिद्धार्थ के ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के रैपअप की तस्वीर पोस्ट करने के फौरन बाद उनके फैंस भी कमेंट करने लगे. एक फैन ने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा, "IPF के लिए एक्साइटेड हूं ये वो रोल हैं जो आपके लिए बनाए गए हैं #MissionMajnu के लिए बधाई." एक अन्य फैन ने लिखा, "मुझे यकीन है कि यह बहुत अच्छा होने वाला है क्योंकि आप और रोहित सर हैं." वहीं एक फैन ने पूछा, "अब शादी की तैयारिया शुरू.”






रोहित शेट्टी सेट पर हो गए थे घायल
बता दें कि हाल ही में रोहित शेट्टी एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए थे. उनकी उंगलियों में चोट आई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और तुरंत इलाज किया गया. वह कुछ ही समय में सेट पर लौट आए थे. इसके बाद सिद्धार्थ ने सेट पर रोहित का वेलकम  करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था और लिखा था, "एक सच्चा मास्टर उदाहरण पेश करता है. हम सभी @itrohitshetty सर के एक्शन के प्यार और उनके द्वारा निर्देशित स्टंट के प्रति उनके जुनून के बारे में जानते हैं. कल रात कार स्टंट एक्शन पीस करते हुए. उनके साथ एक एक्सीडेंट हो गया. एक मामूली सर्जरी के बाद वह 12 घंटे से भी कम समय में सेट पर वापस आ गए. सर, आप हम सभी के लिए एक इंस्पीरेशन हैं. प्यार और सम्मान."






ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज
बता दे कि ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है. इस थ्रिलिंग सीरीज में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.फिलहाल फैंस में रोहित शेट्टी और सिद्धार्थ की एक्शन पैक्ड सीरीज देखने के लिए काफी एक्साइटमेंट हैं.


ये भी पढ़ें: Athiya Shetty Wedding: केएल राहुल संग बेटी अथिया के फेरों पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, खुद को रोने से नहीं रोक पाए एक्टर