विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है Sidharth Malhotra की Mission Majnu, ओटीटी ट्रेंड पर फिल्म ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम
Mission Majnu Trends No 1 On Netflix: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है.
![विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है Sidharth Malhotra की Mission Majnu, ओटीटी ट्रेंड पर फिल्म ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम Sidharth Malhotra Mission Majnu trends No 1 on Netflix in India and globally becomes the second non english film विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है Sidharth Malhotra की Mission Majnu, ओटीटी ट्रेंड पर फिल्म ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/ae6c009781ee91b79508daf85ef33b4c1674710125281431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mission Majnu Trends No 1 On Netflix: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आ रहे हैं और इस जोड़ी के साथ 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) फिल्म ने भी हर किसी का दिल जीत लिया. ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लग गई है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है.
मिशन मजनू के हाथ लगी ये बड़ी उपलब्धि
बता दें साल 2022 बॉलीवुड फिल्म के लिए बेहद बुरा साल साबित हुआ लेकिन अब लगता है कि इस इंडस्ट्री के अच्छे दिन आ गए हैं. सिनेमाघरों में जहां शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' तहलका मचा रही है तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'मिशन मजनू' का जलवा देखने को मिल रहा है. फिल्म के रिलीज हुए अभी एक हफ्ता ही हुए हैं और ये फिल्म भारत में नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स की नॉन इंग्लिश वर्ल्ड टॉप 10 की लिस्ट में इस फिल्म ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है.
‘MISSION MAJNU’ TRENDING AT #1 IN INDIA, #2 GLOBALLY… #MissionMajnu - streaming on #Netflix - is winning tremendous love from viewers… Trending at #1 in #India and #2 globally. #MissionMajnuonNetflix pic.twitter.com/5Kxw5I0RQG
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
विदेशों में भी पसंद की जा रही है फिल्म
ओटीटी पर इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा भी फूले नहीं समा रहे हैं. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करने के साथ लिखा है, 'मैं खुश और उत्साहित होने के साथ-साथ उन दर्शकों का शुक्रगुजार भी हूं, जिन्होंने हमारी इस फिल्म को इतना सारा प्यार दिया. दर्शक मेरी फिल्म से कनेक्ट कर पा रहे हैं. उन्हें मेरी फिल्म पसंद आ रही है. एक एक्टर होने के नाते मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और कोई हो नहीं सकती. मिशन मजनू को दुनियाभर के दर्शक देख रहे हैं. पहले ही हफ्ते में ये नेटफ्लिक्स की वर्ल्ड टॉप 10 लिस्ट में ट्रेंड कर रही है, जोकि असामान्य है.'
बता दें, 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आए थे, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी. अब एक्टर की फिल्म 'मिशन मजनू' ने तहलका मचा दिया है. उनके अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो 'योद्धा' में नजर आने वाले हैं. 7 जुलाई को ये फिल्म रिलीज होगी जिसमें दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)