Koffee With Karan 7: आलिया भट्ट संग रिश्ते पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हां वो मेरी जिदंगी...
Sid-Alia Bhatt: फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
![Koffee With Karan 7: आलिया भट्ट संग रिश्ते पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हां वो मेरी जिदंगी... Sidharth Malhotra reveals his relationship Ex girlfriend Alia Bhatt in Koffee With Karan 7 Koffee With Karan 7: आलिया भट्ट संग रिश्ते पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हां वो मेरी जिदंगी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/63751249dacd0aceaa30e594af10e64f1660816989856453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sidharth Malhotra On Alia: बॉलीवुड के सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में हिंदी फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान सिद्धार्थ के साथ मशहूर एक्टर विक्की कौशल भी मौजूद रहे. कॉफी विद करण शो में किसी भी सेलेब्स की निजी लाइफ को लेकर काफी खुलासे किए जाते हैं. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही है.
आलिया संग रिश्ते पर बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा
गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कॉफी विद करण शो के एपिसोड नंबर 7 में पहुंचे. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्टर विक्की कौशल के साथ मिलकर खूब सारी मस्ती की. इसके साथ ही शो के होस्ट करण जौहर ने दोनों की कलाकरों से पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवाल भी किए. जिसके तहत कॉफी विद करण शो के रैपिड फायर राउंड में करण ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा. इस दौरान सिद्धार्थ ने बड़ी ईमानदारी के साथ कहा कि ''हां इससे पहले वो मेरी जिदंगी थी''. सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस बयान के बाद हर कोई हैरान हुआ. मालूम हो कि रणबीर कपूर से शादी से पहले आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिश्ते में रही थीं.
आलिया ने सिद्धार्थ को लेकर किया था खुलासा
दरअसल साल 2019 में आलिया भट्ट भी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के संग अपने ब्रेकअप को लेकर पहले ही बात कर चुकी हैं. उस दौरान आलिया ने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए मेरे दिल बहुत प्यार और सम्मान है, जो हमेशा रहेगा. सिद्धार्थ के साथ मिलकर मैंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वो मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं. आपको बता दें कि उस समय आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर काफी खबरें सामने आईं थी. लेकिन इस साल बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर के साथ शादी कर के आलिया ने अपने जीवन की नई पारी शुरू कर ली है. दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)