Sidharth Malhotra OTT Films: इन फिल्मों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को बनाया रातों-रात स्टार, ओटीटी प्लेटफार्म पर देखें सिड की ये सुपरहिट मूवी
Sidharth Malhotra Movies On OTT: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बहुत कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है. ऐसे में ओटीटी पर आप भी सिद्धार्थ की इन धमाकेदार फिल्मों को देख सकते हैं.
Sidharth Malhotra Best Films On OTT: हिंदी सिनेमा के मंजे हुए कलाकार के रूप में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद को साबित कर दिया है. 10 साल के फिल्मी करियर में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं सिद्धार्थ की टॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उनके करियर को खास मुकाम पर पहुंचा दिया. साथ ही ओटीटी पर भी आप सिद्धार्थ मल्होत्रा की शानदार फिल्मों को मजा आसानी से ले सकते हैं.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में आई फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा हिंदी सिनेमा के कलाकार वरुण धवन और आलिया भट्ट ने भी इसी फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा. आलम ये रहा कि सिद्धार्थ की डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर घर बैठे आसानी से देख सकते हैं.
एक विलेन (Ek Villain)
हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म 'एक विलेन' सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म में गुरु के किरदार से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हर किसी का दिल जीता. ये ही वो फिल्म थी, जिसने सिद्धार्थ मल्होत्रा को रातों-रात बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया था. सिद्धार्थ की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
शेरशाह (Shershaah)
फिल्म 'शेरशाह' सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. कारगिल युद्ध के हीरो रहे इंडियन आर्मी के जाबांज विक्रम बत्रा की इस बायोपिक में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी कमाल की एक्टिंग से जान फूंक दी. फिल्म 'शेरशाह' से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री के सबसे उम्दा एक्टर में से एक हैं. सिद्धार्थ की ये धांसू फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.