Amitabh Bachchan Romantics Movies On OTT: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन पांच दशकों से बॉलीवुड (Bollywood) पर राज कर रहे हैं. अपने इस लंबे टाइम में अमिताभ बच्चन ने 'सिलसिला (Silsila)' से लेकर 'चीनी कम (Cheeni Kum)' तक इन कई शानदार रोमाटिक्स मूवीज (Romantics Movies) में काम कर अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. अगर आप बी बिग बी के रोमांस का जादू देखना चाहते हैं तो उनकी रोमांटिक्स मूवीज को इन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.
'सिलसिला (Silsila)'
यश चोपड़ा के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ रोमांस कर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया था. फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. इस फिल्म को व्यूवर्स प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'निशब्द (Nishabd)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जिया खान के साथ रोमांस कर अपने फैंस और व्यूवर्स को हैरान कर दिया था. फिल्म में अपने रोल को लेकर अमिताभ बच्चन काफी ट्रोल भी हुआ थे.
'कभी कभी (Kabhi Kabhie)'
साल 1976 में आई इस मूवी में भी अमिताभ बच्चन ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से रोमांस का जादू बिखेर दिया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ राखी और नीतू सिंह को भी बहुत पसंद किया गया था. इस फिल्म को देखने की ख्वाहिश रखने वाले इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'चीनी कम (Cheeni Kum)'
साल में 2007 आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक शेफ का रोल किया जिसे अपनी से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. मूवी में उस लड़की का रोल तब्बू (Tabu) ने निभाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और तब्बू की शानदार कैमिस्ट्री ने दर्शकों (Viewers) को दबाकर एंटरटेन किया था. अमिताभ बच्चन की इस शानदार रोमांटिक मूवी का मजा जी 5 (Zee 5) पर लिया जा सकता है.
जब Zeenat Aman ने इस मूवी में पार कर दी थी सारी हदें, नहीं देखी तो अब इस प्लेटफॉर्म पर देख लीजिए