Singham Again OTT Release Date & Platform:  अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. रोहित शेट्टी निर्देशित ये एक्साइटिंदग एक्शन ड्रामा 1 नवंबर को दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर रिलीज हुई है. ये सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. 2011 में ओरिजन फिल्म सिंघम के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इसकी सीक्वल सिंघम रिटर्न्स साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये भी सक्सेसफुल रही थी.


वहीं ‘सिंघम अगेन’ के भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने की उम्मीद हैं. ये फिल्म अब जब सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो फैंस इसकी ओटीटी रिलीज की डिटेल्स जानने के लिए भी बेसब्र हो रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी?


‘सिंघम अगेन’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
इमोशंस, एक्शन, पुरानी यादों और दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न के एक एक्साइटिंग ब्लेंड के साथ ‘सिंघम अगेन’ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. वहीं फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. इसी के साथ फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. तो फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ के स्ट्रीमिंग राइट्स अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने कथित तौर पर सिक्योर कर लिए हैं.


वहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद, यानी दिसंबर के एंड तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने की उम्मीद है. हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अभी अनाउंस नहीं किया गया है.



‘सिंघम अगेन’ की कहानी और स्टार कास्ट
‘सिंघम अगेन’ रामायण से इंस्पायर है और इसकी कहानी बाजीराव सिंघम की कहानी है, जो अपनी पत्नी अवनी (करीना कपूर स्टारर) को बचाने के लिए एक खतरनाक मिशनल पर निकलता है. बाजीराव की पत्नी अवनी को विलेन डेंजर लंका (अर्जुन कपूर स्टारर) ने अगवा कर लिया है. फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस के साथ ही कई स्पेशल कैमियो भी हैं. ‘सिंघम अगेन’ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ ही सलमान खान का भी स्पेशल कैमियो है.


ये भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक की हाईस्ट ओपनर फ़िल्म बनेगी 'भूल भुलैया 3', जाने फर्स्ट डे कलेक्शन