Singham Again OTT Release: क्रिसमस के मौके पर देख डालिए अजय देवगन की 'सिंघम अगेन', बस चुकाने पड़ेंगे थोड़े पैसे
Singham Again OTT Release: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. अब इस फिल्म को ओटीटी पर भी देख सकते हैं.
Singham Again OTT Release: अजय देवगन हर बार ऐसी फिल्में लेकर आते हैं जो फैंस का दिल जीत लेते हैं. दिवाली के मौके पर अजय देवगन सिंघम अगेन लेकर आए थे. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये उन पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी पूरा नहीं कर पाई है. सिनेमाघरों के साथ लोग इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे ताकि बिना पैसे खर्चे घर पर ही इसे देख लें. जो लोग सिंघम अगेन के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है. मगर इसके साथ एक ट्विस्ट भी है.
सिंघम अगेन की बात करें तो ये मल्टी स्टारर फिल्म थी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म मॉर्डन रामायण है. जिसे लोगों ने कुछ खास पसंद किया है. अब देखना होगा सिंघम अगेन को ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
ओटीटी पर हुई रिलीज
सिंघम अगेन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. मगर इसे देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. प्राइम वीडियो पर सिंघम अगेन अभी रेंट पर आई है. इसके लिए अभी आपको 499 रुपये देने होंगे. कुछ समय बाद ही ये फिल्म प्राइम वीडियो पर फ्री होगी.
भूल भुलैया 3 से क्लैश पड़ा भारी
सिंघम अगेन के साथ दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई थी. कार्तिक आर्यन की फिल्म अजय देवगन पर भारी पड़ गई. इसने सिंघम अगेन से ज्यादा बिजनेस किया है. अजय देवगन का अंदाज कार्तिक आर्यन के सामने नहीं चल पाया.
सिंघम अगेन में अजय के साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये एक्शन से भरपूर फिल्म है. फिल्म में अर्जुन कपूर ने विलेन का किरदार निभाया है. रोहित शेट्टी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 297 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है.
ये भी पढ़ें: सालों के फिल्मी करियर के बाद भी इंटीमेट सीन्स करने में झिझकते हैं मनोज बाजपेयी, बोले- 'मैं बचपन से शर्मिला हूं'