यूट्यूब से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई करते हैं इंफ्लुएंसर्स, महज कुछ घंटे के मिलते हैं लाखों रुपये
Social Media Influencers Income From Instagram: आज के समय में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का दौर चल पड़ा है. वह अपने एक वीडियो और रील्स के जरिए इंस्टाग्राम से लाखों रुपये की कमाई करने में जुटे हुए हैं.
![यूट्यूब से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई करते हैं इंफ्लुएंसर्स, महज कुछ घंटे के मिलते हैं लाखों रुपये Social media influencers earn more than youtube from instagram know the details here यूट्यूब से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई करते हैं इंफ्लुएंसर्स, महज कुछ घंटे के मिलते हैं लाखों रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/2c774d68d7d41d26ca6f94dcddecfe1b17217189493451014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Social Media Influencers Income From Instagram: आज के दौर में इन्फ्लुएंसर्स का ट्रेंड शुरू हो गया है. हर गली-मोहल्ले में आपको कोई न कोई इन्फ्लुएंसर रील्स बनाते कैमरे के सामने डांस करते या फिर कुछ और करते हुए नजर आ जाएगा. ये सब करके वह सोशल मीडिया से लाखों-लाख की कमाई कर रहे हैं. ये इन्फ्लुएंसर्स सोशल मीडिया पर कुछ घंटे का वक्त बिताते हैं और लाखों-करोड़ों कमा ले जाते हैं. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि ये इन्फ्लुएंसर्स यूट्यूब से ज्यादा तो इंस्टाग्राम से कमाई करने में जुटे हुए हैं. चलिए बताते हैं कैसे.
घर घंटे सोशल मीडिया पर इतना वक्त बिताते हैं इन्फ्लुएंसर्स
भारत में पिछले दो से तीन साल में इन्फ्लुएंसर्स की संख्या तेजी में बढ़ी है. कोफ्लुएंस की रिपोर्ट की मानें तो भारत में इन्फ्लुएंसर्स मार्केटिंग इंडस्ट्री हर साल 30 प्रतिशत की दर से बढ़ती जा रही है. भारत में इस वक्त इन्फ्लुएंसर्स की संख्या करीब 25 से 35 लाख के आसपास है. इसमें से करीब 1.7 लाख इन्फ्लुएंसर्स इंस्टाग्राम के जरिए लाखों रुपये कमाने में जुटे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के इन्फ्लुएंसर्स सोशल मीडिया पर करीब हफ्ते में 10 घंटे का समय देते हैं, वहीं विदेशो में जैसे अमेरिका और यूरोप के इन्फ्लुएंसर्स 39 घंटे का वक्त बिताते हैं.
कैसे होती है कमाई
रिपोर्ट की मानें तो सोशल मीडिया के जरिए हर इन्फ्लुएंसर हर महीने 20 हजार से 2 लाख रुपये तक की कमाई करता है. बता दें कि सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को एक वीडियो पोस्ट करने के लिए सात से 15 लाख रुपये तक मिलते हैं, वहीं अगर किसी इन्फ्लुएंसर के फॉलोवर्स एक लाख से कम हैं, तो उसको 20 से 25 हजार हर महीने के मिलते हैं. इसके अलावा अगर सेलेब्स को यूट्यूब पर कोई वीडियो पोस्ट करने के लिए एक से पांच लाख रुपये मिलते हैं, तो वहीं एक इन्फ्लुएंसर को यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करने के लिए 20 से 39 हजार रुपये तक दिए जाते हैं.
यूट्यूब से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई
इंफ्लुएंसर मार्केटिंग फर्म कोफ्लुएंस की रिपोर्ट कहती है कि ये इन्फ्लुएंसर्स यूट्यूब से ज्यादा पैसे इंस्टाग्राम से कमाते हैं. जहां यूट्यूब एक इन्फ्लुएंसर को वीडियो पोस्ट करने के लिए 20 से 39 लाख रुपये देता है, वहीं इंस्टाग्राम एक पोस्ट के 20 से 50 हजार रुपये तक देता है. सिर्फ इन्फ्लुएंसर्स नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज को भी यूट्यूब से ज्यादा इंस्टाग्राम से कमाई होती है. यही वजह है कि हर कोई अब यूट्यूब से ज्यादा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता है और वीडियोज शेयर करता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)