30 सेकेंड की वीडियो ने दिलाया फेम, विवादों से रहा गहरा नाता, अब सलमान खान के शो में धमाल मचाएगा ये सोशल मीडिया स्टार!
Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर कई नाम भी सामने आ रहे हैं. इस लिस्ट में सोशल मीडिया स्टार अदनान शेख का नाम भी सामने आया है.
![30 सेकेंड की वीडियो ने दिलाया फेम, विवादों से रहा गहरा नाता, अब सलमान खान के शो में धमाल मचाएगा ये सोशल मीडिया स्टार! Social Media Star Adnaan Shaikh team 07 will enter salman khan show bigg boss ott 3 controversy 30 सेकेंड की वीडियो ने दिलाया फेम, विवादों से रहा गहरा नाता, अब सलमान खान के शो में धमाल मचाएगा ये सोशल मीडिया स्टार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/e665289825f39a93380867feee22e0cf1713777613688895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 3 : सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी अपने तीसरे सीजन को लेकर चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर कई अपडेट सामने आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक सलमान खान का शो 15 मई से शुरू होने वाला है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए हैं, जिसमें एक नाम Team 07 के मेंबर और सोशल मीडिया स्टार अदनान शेख का भी है.
खबरें हैं कि अदनान शेख भी बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ सकते हैं. लेकिन अभी इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. अब अदनान शो में धमाल मचाते हैं या नहीं ये तो आने वाले वक्त में पता चल ही जाएगा लेकिन उससे पहले थोड़ा अदनान को जान लेते हैं.
क्या करते हैं अदनान शेख?
अदनान शेख सोशल मीडिया स्टार और वीडियो क्रिएटर हैं. उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था. एक दिन उनकी वीडियो वायरल हुई और वो हर तरफ छा गए. अदनान टीम 07 के मेंबर हैं जिसमें उनके साथ मिस्टर फैजू यानी फैशल शेख भी हैं. मिस्टर फैजू ने तो अपनी पहचान बना ली लेकिन अदनान उनसे कहीं न कहीं पीछे रह गए. इस वक्त टीम 07 में सबसे ज्यादा पॉपुलर मिस्टर फैजू हैं. हालांकि अदनान भी कुछ कम नहीं है. वो रियलिटी शो Ace Of Space में नजर आए थे. इसके अलावा वो कई एड शूट, म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
जब विवाद में फंसे थे अदनान शेख
जब पॉपुलैरिटी मिलती है तो विवादों में आना भी आम हो जाता है. ऐसे में अदनान शेख के साथ भी एक कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. जब अदनान टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे. उस वक्त उन्होंने तबरेज अंसारी लिचिंग पर एक वीडियो बनाया था, जिसके बाद वो विवादों में आ गए थे. ये विवाद इतना बढ़ गया था कि उनका अकाउंट तक ब्लॉक कर दिया गया था. विवाद खत्म होते ही टिकटॉक इंडिया में बंद हो गया. लेकिन अदनान रूके नहीं और इंस्टाग्राम पर रील्स बनानी शुरू कर दी. आज वो सोशल मीडिया पर बड़े स्टार्स में शामिल हैं.
अदनान शेख स्ट्रगल
अदनान शेख ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल को लेकर बताया था कि उन्होंने 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वो मुंबई के स्लम एरिया में रहते थे. अदनान ने 2014 में रोड़ पर खड़े होकर केले बेचने से अपने काम की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने रमजाम में कुर्ता पायजामा का स्टॉल लगाया. अदनान ने खुलासा करते हुए बताया कि केले बेचते-बेचते गटर के पानी में उनके पैर सड़ गए थे. जिस वक्त उनके लिए चंद हजार रुपये कमाना मुश्किल होता था. वहीं आज वो लाखों रुपये यूं ही उड़ा देते हैं.
यह भी पढ़ें: बादशाह के साथ दुबई में घूमती दिखीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, डेटिंग रूमर्स की फिर उड़ी खबरें!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)