Dahaad Teaser: ना शिकायत दर्ज, ना कोई गवाह... क्या 27 महिलाओं की मौत की गुत्थी सुलझा पाएंगी लेडी कॉप Sonakshi Sinha
Dahaad Teaser: सोनाक्षी सिन्हा की डिजिटल डेब्यू सीरीज ‘दहाड़’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस क्राइम ड्रामा शो में एक्ट्रेस लेड कॉप के दमदार रोल में नजर आएंगी.
![Dahaad Teaser: ना शिकायत दर्ज, ना कोई गवाह... क्या 27 महिलाओं की मौत की गुत्थी सुलझा पाएंगी लेडी कॉप Sonakshi Sinha Sonakshi Sinha digital debut series Dahaad teaser out actress seen in lady cop trailer release date also out Dahaad Teaser: ना शिकायत दर्ज, ना कोई गवाह... क्या 27 महिलाओं की मौत की गुत्थी सुलझा पाएंगी लेडी कॉप Sonakshi Sinha](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/8766cce11ea6f3162fe364c7f583f48d1682492801343209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dahaad Teaser Release: सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. सलमान खान के साथ अपनी डेब्यू फिल्म ‘दबंग’ से लेकर अब तक सोनाक्षी सिन्हा ने हर बार अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं अब सोनाक्षी ओटोटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ‘दहाड़’ में एक अलहदा अवतार में नजर आएंगी. सोनाक्षी की इस अपकमिंग सीरीज का धांसू टीजर भी जारी हो गया है.
27 महिलाओं की मौत की गुत्थी सुलझा पाएंगी सोनाक्षी?
प्राइम वीडियो ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘दहाड़’ का दमदार टीजर शेयर किया है. क्राइम ड्रामा शो 8 पार्ट्स में है. टीजर की शुरुआत 27 महिलाओं की मर्डर मिस्ट्री से होती है. इन हत्याओं की ना तो किसी ने शिकायत दर्ज कराई है ना ही इनका कोई गवाह है. इसके बाद पुलिस की वर्दी पहने सोनाक्षी सिन्हा नजर आती हैं. सीरीज में लेडी कॉप अंजलि भाटिया यानी सोनाक्षी इन 27 महिलाओं की मौत की उल्झी गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी लेती हैं. पुलिस के रोल में सोनाक्षी काफी जंच रही हैं.
View this post on Instagram
‘दहाड़’ के ट्रेलर की रिलीज डेट हुई अनाउंस
रीमा कागती और जोया अख्तर के जॉइंट सहयोग से ‘दहाड़’ बनी है. ‘दहाड़’ में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ‘दहाड़’ का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इसके ट्रेलर की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. पोस्ट में लिखा है,” सबसे बुरे टाइम में, एक महिला उठेगी. प्राइम पर ‘दहाड़’, ट्रेलर 3 मई को होगा रिलीज.”
सोनाक्षी सिन्हा वर्क फ्रंट
सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार हुमा कुरैशी के साथ फिल्म डबल एक्सएल में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं सोनाक्षी अब एक नए अवतार में ‘दहाड़’ से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. मेकर्स को इस सीरीज से काफी उम्मीदे हैं.
ये भी पढ़ें:-'पंजाबी नहीं आती तो गूगल कर लिया करो', कोचेला में झंडे को लेकर विवाद पर Diljit Dosanjh का ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)