(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अदिति राव हैदरी को 'स्कूल गर्ल' बोलने पर ट्रोल हुईं शर्मिन सेगल तो सपोर्ट में आईं सोनल चौहान, कहा-'उन्हें बुरा दिखाना अभी ट्रेंड है'
Sonal Chauhan Supported Sharmin Segal: शर्मिन सेगल हाल ही में अदिति राव हैदरी को स्कूल गर्ल बोलने पर ट्रोल हो गई थीं. ऐसे में अब शर्मिन को एक्ट्रेस सोनल चौहान का साथ मिला है.
Sonal Chauhan Supported Sharmin Segal: 'हीरामंडी' की रिलीज के बाद से ही ऑडियंस सीरीज में आलमजेब का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सेगल को एक्टिंग ना आने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में उनके किसी इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उन्हें को-एक्टर अदित राव हैदरी को स्कूल गर्ल कहते सुना गया. ऐसे में नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. इसे लेकर ही अब एक्ट्रेस सोनल चौहान ने शर्मिन का सपोर्ट किया है.
सोनल चौहान एक लंबा पोस्ट लिखते हुए इनडायरेक्टली शर्मिन सेगल को सपोर्ट करती नजर आईं. उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जो अब हट चुकी है. इस पोस्ट में बिना शर्मिन का नाम लिए उन्होंने लिखा था, 'यह देखना बहुत दुखद है कि कैसे सोशल मीडिया और कुछ इंस्टाग्राम पेज किसी इंसान को विलेन बना रहे हैं, क्योंकि इस समय उन्हें ट्रोल करने से उन्हें थोड़ा और ज्यादा ट्रैक्शन और इंगेजमेंट मिलेगी.'
'उन्हें बुरा दिखाना अभी ट्रेंड है'
सोनल ने पोस्ट में आगे लिखा था- 'यह बिल्कुल क्लियर है कि कैसे इस एक एक्टर को बुरा दिखाने के लिए वीडियो में हेरफेर किया जा रहा है या कैसे पूरे इंटरव्यू में से एक स्टेटमेंट को सिर्फ इसलिए डाला जा रहा है क्योंकि उन्हें बुरा दिखाना अभी ट्रेंड है. ये मत भूलिए कि आपने इस ट्रेंड को शुरू किया है और आप इसमें बढ़ावा दे रहे हैं. किसी की ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस उसके पूरे कैरेक्टर या पर्सनैलिटी को जाहिर नहीं करता है. वह विलेन नहीं हैं, आप हैं.'
शर्मिन ने अदिति को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि शर्मिन सेगल का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को स्कूल गर्ल का टैग देती हैं. शर्मिन कहती हैं-'अदिति एक अच्छी स्कूल गर्ल हैं इसे प्लीज समझें कि वो आएगी और टीचर कहेगा कि आपको अपना होमवर्क इस वक्त तक सबमिट करना होगा. अदिति बिल्कुल वही करेगी और वो वर्ड लिमिट से एक शब्द भी ज्यादा नहीं लिखेगी. तो अदिति आपके लिए वो है और उसके हिसाब से सभी लेट हैं सिर्फ वो वक्त पर होती है.'
View this post on Instagram
शर्मिन के इसी क्लिप पर नेटिजन्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें अदिति की इज्जत करने की भी सलाह दे रहे हैं. जबकि सोनल चौहान की पोस्ट देखकर लगता है कि उनके मुताबिक लोगों ने शर्मिन के अधूरे स्टेटमेंट वाला वीडियो जानबूझकर वायरल किया है और अब उनकी इमेज को भी खराब कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देव आनंद के साथ ये सीन करने में छूट गए थे हेमा मालिनी के पसीने! शर्म से ड्रीम गर्ल का हो गया था ऐसा हाल