इस वीकेंड घर बैठे देखें साउथ की शानदार फिल्में, Sita Ramam से लेकर RRR तक हो रही OTT पर स्ट्रीम
South Films On OTT: 'बाहुबली' से लेकर 'आरआरआर' तक और 'केजीएफ' से लेकर 'पुष्पा' तक साउथ की ऐसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है. अब ये फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं.
South Films On OTT: साउथ फिल्मों का देश में एक अलग ही क्रेज देखा जाता है. कुछ सालों से इंडिया में साउथ फिल्मों ने तेजी से अपने पांव पसारे हैं. 'बाहुबली' से लेकर 'आरआरआर' तक और 'केजीएफ' से लेकर 'पुष्पा' तक साउथ की ऐसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है. अब ये फिल्में ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही हैं जिन्हें आप घर बैठ देख सकते हैं.
दुल्कर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सीता रामम' 5 अगसत 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म प्राइम वीडियो और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है. फिल्म में दुल्कर सलमान और मृणाल ठाकुर के अलावा रश्मिका मंदाना, भूमिका चावला और गौतम वासुदेव मेनन भी अहम किरदार में हैं.
View this post on Instagram
इस प्लेटफॉर्म पर देखें RRR और 'बाहुबली'
राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आलिया भट्ट ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. फिल्म नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. प्रभास की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है.
View this post on Instagram
यहां देखें रामचरण की 'रंगस्थलम'
रामचरण और सामंथा रूथ प्रभु स्टारर फिल्म 'रंगस्थलम' 30 मार्च 2018 में रिलीज हुई थी. अब फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. वहीं एक्ट्रेस सावित्री की बायोपिक 'महानति' भी अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है 'ईगा'
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में नानी ने लीड रोल निभाया है. फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं नानी की दूसरी फिल्म 'ईगा' भी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है जिसमें सामंथा प्रभु ने लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया है. इसके अलावा डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रश्मिका मंदाना और विजय देवरेकोंडा की फिल्म 'डियर कॉमरेड' भी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: एक ही टेक में Shahrukh Khan ने डिलीवर किया 8 पेज का मोनोलॉग! Jawan की इस एक्ट्रेस ने रिवील किया किंग खान का टैलेंट